आसनसोल : मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे ऑफिसर्स क्लब के सभागार में जोनल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. इसमें विभिन्न मंडलों के स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल हुए. निरीक्षकों को डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाईटिस आदि रोगों और इनसे बचाव की जानकारी दी गयी.
पूर्व रेलवे के मुख्यालय से डॉ अनुपम सेन, डॉ पीएस मित्रा, डॉ सुजीत मल्लिक, पूर्व रेलवे के चिकित्सा विभाग के प्रिंसिपल सीएमडी डॉ केएल दास, सीनियर सलाहकार डॉ सुनील कुमार, सीएमएस डॉ बी घटक , डॉ. बीके चौबे आदि उपस्थित थे. सीएमएस डॉ बी घटक ने कहा कि मच्छरों से होनेवाली बीमारियों से बचाव के साथ स्टेशन परिसर, रेल कॉलोनियों, प्लेटफॉर्म को साफ रखने संबंधी भी जानकारियां व दिशा निर्देश दिये गये.