17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान कटवा इकाई में दो जोड़ी नयी ट्रेन चलेगी

बर्दवान : पूर्व रेल प्रबंधन ने यात्रियों का मांग पर सहमत हुए अतिरिक्त दो जोडे नयी ट्रेन बलगोना से कटवा तक चलाने का निर्णय लिया है. रेल प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर इसकी सूचना दी. इसके अलावा बर्दवान कटवा इकाई में कई ट्रेनों का समयसूची फेरबदल होगा. रेल सूत्रों के मुताबिक 23 फरवरी से […]

बर्दवान : पूर्व रेल प्रबंधन ने यात्रियों का मांग पर सहमत हुए अतिरिक्त दो जोडे नयी ट्रेन बलगोना से कटवा तक चलाने का निर्णय लिया है. रेल प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर इसकी सूचना दी. इसके अलावा बर्दवान कटवा इकाई में कई ट्रेनों का समयसूची फेरबदल होगा. रेल सूत्रों के मुताबिक 23 फरवरी से यह समय सूची कार्यकर होने की नोटिस भी दी गयी. बर्दवान रेलवे स्टेशन के वरीय प्रबंधक सपन अधिकारी ने बताया कि बर्दवान कटवा इकाई में रेल की आय काफी बढ़ी है.

इससे रेल प्रबंधन ने दो जोडी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है साथऔर भी ट्रेनों का संख्या बढ़ने की उम्मीद है. नयी समयसूची के अनुसार ईएमयू लोकल सुबह 5.10 बजे कटवा स्टेशन से खुलेगी और 6.30 बजे बर्दवान पहुंचेगी. फिर सुबह 7.25 कटवा से चलेगी जो 8.55 बर्दवान पहुंचेगी. सुबह 8.45 कटवा से खुलेगी जो 10.10 बर्दवान पहुंचेगी. शाम 4 बजे कटवा से ट्रेन चलेगी ओर 5.20 बजे बर्दवान पहुंचेगी.
इसके बाद 5.50 कटवा से चलेगी 7.50 पर बर्दवान पहुंचेगी. कटवा से आखरी ट्रेन रात 8.25 ट्रेन छुटेगी और रात 9.45 पहुंचेगी. बर्दवान स्टेशन से सुबह 5.10 चलेगी और कटवा 6.40 पहुंचेगी. इसी प्रकार 7 चलेगी और 8.20 पहुचेगी.
9.30 खुलेगी और 10.30 कटवा पहुंचेगी. दोपहर में 2 बजे चलेगी और कटवा शाम 3.20 पहुंचेगी. 6.30 बजे छुटेगा, 7.50 में पहुंचेगा. बर्दवान स्टेशन से आखरी ट्रेन रात 8.25 खुलेगी जो 9.50 बजे कटवा स्टेशन पहुचेगी. नया ट्रेनों के संचालन से यात्रियों में खुशी की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें