पानागढ़ : बीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत बेलडांगा ग्राम में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने गये संदीप लाहा (32) का शव बुधवार की सुबह तालाब से स्थानीय थाना पुलिस ने बरामद किया. परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल में भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करे. उनके समर्थन में ग्रामीणों ने भी पुलिस के समक्ष काफी देर तक हंगामा किया. पुलिस अदिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सही तथ्य सामने आ जायेंगे.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने पर जांच में तेजी आयेगी. संदीप के चचेरे भाई जितेन लाहा ने कहा कि उसकी हत्या की गई है. घर में शौचालय होने के बाद भी संदीप तालाब के पास क्यों जायेगा? उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.