पानागढ़ : वीरभूम जिले के लाभपुर थाना के चौहट्टा के पास नेशनल हाइवे 60 पर ट्रक को रोक कर जबरन वसूली करने तथा पिटाई करने का आरोप सिविक पुलिस पर लगा है. स्थानीय लोगों ने वसूली के खिलाफ सड़क जाम किया. लाभपुर थाना पुलिस के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. ट्रक चालक […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के लाभपुर थाना के चौहट्टा के पास नेशनल हाइवे 60 पर ट्रक को रोक कर जबरन वसूली करने तथा पिटाई करने का आरोप सिविक पुलिस पर लगा है. स्थानीय लोगों ने वसूली के खिलाफ सड़क जाम किया. लाभपुर थाना पुलिस के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
ट्रक चालक मोहन अली शेख ने बताया कि घर लौटते समय सिविक पुलिसकर्मी शेख सलीम ने ट्रक को रोक लिया और रुपये की मांग की. इंकार करने पर वाहन जब्त करने की धमकी दी. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.
सलीम ने लाठी से मोहन अली पर हमला कर दिया. जिससे मोहन का हाथ टूट गया. पिटाई से पूरे शरीर पर जख्म हो गये. मोहन के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हो गये तथा उन्होंने इसके खिलाफ सड़क जाम कर दिया.
आक्रोश को देखकर मौके से सिविक पुलिस सलीम भाग निकला. पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया. घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है.