रानीगंज : सीबीआई विवाद में मुख्यमंत्री के धरना पर बैठने के बादरानीगंज के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कर्मियों का विरोध प्रदर्शन रात से ही जारी है. रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बसु की प्रतिमा के समीप विरोध प्रदर्शन किया. रानीगंज ब्लॉक टीएमसी ने सोमवार को एतवारी मोड़ में सड़क जाम किया तथा नारेबाजी की. ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस, बोरो चेयरमैन संगीता सारडा, तौफीक आलम, पार्षद सीमा सिंह, अर्जुन उपाध्याय, पार्षद विनोद यादव आदि उपस्थित थे. बल्लभपुर अंचल में कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
अशोक हेला. श्रीधाम मंडल, सुदर्शन खान, विवेक मंडल आदि उपस्थित थे. वार्ड नंबर 33 तृणमूल कमेटी वं प्योर सिआरसोल केकेएससी ने कोलियरी परिसर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. सदन सिंह ने इसका नेतृत्व किया. जेमेरी ब्लॉक टीएमसी कमेटी ने ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय के नेतृत्व में नॉर्थ ब्रुक से जुलूस निकाला.