25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज : पीएम के खिलाफ रानीगंज में तृणमूल का प्रदर्शन

रानीगंज : सीबीआई विवाद में मुख्यमंत्री के धरना पर बैठने के बादरानीगंज के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कर्मियों का विरोध प्रदर्शन रात से ही जारी है. रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बसु की प्रतिमा के समीप विरोध प्रदर्शन किया. रानीगंज ब्लॉक टीएमसी ने सोमवार को एतवारी मोड़ में सड़क जाम किया तथा […]

रानीगंज : सीबीआई विवाद में मुख्यमंत्री के धरना पर बैठने के बादरानीगंज के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कर्मियों का विरोध प्रदर्शन रात से ही जारी है. रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बसु की प्रतिमा के समीप विरोध प्रदर्शन किया. रानीगंज ब्लॉक टीएमसी ने सोमवार को एतवारी मोड़ में सड़क जाम किया तथा नारेबाजी की. ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस, बोरो चेयरमैन संगीता सारडा, तौफीक आलम, पार्षद सीमा सिंह, अर्जुन उपाध्याय, पार्षद विनोद यादव आदि उपस्थित थे. बल्लभपुर अंचल में कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अशोक हेला. श्रीधाम मंडल, सुदर्शन खान, विवेक मंडल आदि उपस्थित थे. वार्ड नंबर 33 तृणमूल कमेटी वं प्योर सिआरसोल केकेएससी ने कोलियरी परिसर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. सदन सिंह ने इसका नेतृत्व किया. जेमेरी ब्लॉक टीएमसी कमेटी ने ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय के नेतृत्व में नॉर्थ ब्रुक से जुलूस निकाला.

ओल्ड माइंस, जेमेरी गांव होकर जेके नगर पोस्ट ऑफिस मैदान में समापन हुआ. चुन्नू तिवारी, संजय यादव संजीत घोषाल आदि उपस्थित थे. आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी ने चांदा मोड़ पर आधे घंटे तक सड़क जाम किया. जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, यूथ तृणमूल जिलाध्यक्ष बबीता दास, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया उपस्थित थे. एगरा ग्राम पंचायत में तृणमूलकर्मियों ने जुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें