आसनसोल : कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर जेल भरो आंदोलन के तहत पश्चिम वर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बीएनआर रवीन्द्र भवन से जिलाशासक कार्यालय तक रैली निकाली. रैली बीएनआर से रवाना होकर भगत सिंह मोड, पंचमुखी पुलिया, एचएलजी अस्पताल से बायी ओर मुडकर जिलाशासक कार्यालय की ओर अग्रसर हुयी. पूर्णदृष्टि नेत्र […]
आसनसोल : कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर जेल भरो आंदोलन के तहत पश्चिम वर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बीएनआर रवीन्द्र भवन से जिलाशासक कार्यालय तक रैली निकाली. रैली बीएनआर से रवाना होकर भगत सिंह मोड, पंचमुखी पुलिया, एचएलजी अस्पताल से बायी ओर मुडकर जिलाशासक कार्यालय की ओर अग्रसर हुयी.
पूर्णदृष्टि नेत्र अस्पताल के पास पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेंटिंग कर उसे रोक दिया. कांग्रेस कर्मियों तथा पुलिस कर्मियो के बीच धक्का धक्की होने लगी. कुछ देर के बाद कांग्रेस कर्मी बेरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने में कामयाब हो गये. पुलिस द्वारा एडीडीए कार्यालय के समक्ष दूसरा बेरिकेट बनाया गया था.
कानून तोडो आंदोलन के तहत कांग्रेस कर्मी जिलाशासक कार्यालय में ज्ञापन देने की उद्देश्य से आगे बढने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय पुलिस कर्मियो ने बल प्रयोग कर कांग्रेस कर्मियो को रोकने का प्रयास किया. उसके कुछ देर के बाद पुलिस कर्मियो ने कांग्रेस कर्मियो की हिरासत में लिया. जिसमें दर्जनो कांग्रेस कर्मियो को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में रखा गया था.
कांग्रेस कर्मी विरोध में सडक पर बैठकर नारे बाजी करते रहे. आधे घंटे के बाद कांग्रेस कर्मियो ने कर्मसूची तहत आंदोलन समापन की घोषणा की. उसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिये दर्जनो कांग्रेसियो को रिहा कर दिया. जिसमें जिलाध्यक्ष तरूण राय, महासचिव शाहीद परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल धर, रोमेन बक्सी, प्रवीण यादव, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ताप्ती मुखर्जी, कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष सौभन मुखर्जी, आसनसोल नार्थ ब्लॉक अध्यक्ष एसएम मुस्तफा, सुकांत दास, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष मामुद रसीद, इंटक नेता सोपन बनर्जी, सुदेव राय, कन्हैया कुमार राम, रंजीत दास, विनसेंट व्हीलर, पी चक्रवर्ती आदि शामिल थे. श्री परवेज ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर विभिन्न मांगो के समर्थन में जेल भरो आंदोलन किया. जिसमें सैकडो कांग्रेस कर्मियो ने सहयोग दिया. राज्य में किसान, मजूदरों के अधिकार तथा राज्य के विकास की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न जिलो में लगातार आंदोलन जारी है.