Advertisement
रूपनारायणपुर : चुआड़ विद्रोह को मिले सरकारी मान्यता
रूपनारायणपुर : आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि देश की आजादी में चुआड़ विद्रोह की अहम भूमिका रही है. पश्चिम मेदनीपुर में गोबर्धन दिगपति के नेतृत्व में यह विद्रोह आरम्भ हुआ था. यह विद्रोह देश के दो करोड़ 70 लाख बाउरी आवादी के लिए गर्व का विषय है. मंगलवार […]
रूपनारायणपुर : आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि देश की आजादी में चुआड़ विद्रोह की अहम भूमिका रही है. पश्चिम मेदनीपुर में गोबर्धन दिगपति के नेतृत्व में यह विद्रोह आरम्भ हुआ था.
यह विद्रोह देश के दो करोड़ 70 लाख बाउरी आवादी के लिए गर्व का विषय है. मंगलवार को बाराबनी प्रखण्ड के चरणपुर में राढ़खण्ड मुक्ति समिति द्वारा चुआड़ विद्रोह दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दास ने उक्त बातें कही.
पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति के राज्य सचिव बरुण बाउरी, पश्चिम बंगाल बाउरी समाज कल्याण समिति के राज्य अध्यक्ष राजबंशी बाउरी, राढ़खण्ड मुक्ति समिति के राजू बाउरी, दीपेन बाउरी, राड़ बाउरी चुआड़ विद्रोह के लेखक सह गवेषक नंदलाल बाउरी ने सभा को संबोधित किया.
बाऊरी समाज उन्नयन समिति के राज्य सचिव श्री बाउरी ने कहा कि आदिवासियों के बिरसा मुंडा, सिधूकानू के विद्रोह को सरकारी मान्यता मिल गयी. लेकिन बाउरी समाज के चुआड़ विद्रोह को सरकारी मान्यता नहीं दी जा रही है.
इसे लेकर नियमित सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को भी पत्र दिया गया. इस मुद्दे को लेकर पूरे देशभर में आदिवासी गोलबंद हो रहे है . इस विद्रोह को मान्यता दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement