23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान : संयुक्त छापेमारी कमेटी के बाद भी बालू तस्करी जारी

बर्दवान : बालू तस्करी पर रोक लगाने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर तक संयुक्त कमेटी गठित की है. हालांकि इसके बाद भी बालू तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. लगातार अभियान के बावजूद जब्त हो रहे वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जुर्माने […]

बर्दवान : बालू तस्करी पर रोक लगाने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर तक संयुक्त कमेटी गठित की है. हालांकि इसके बाद भी बालू तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है.
लगातार अभियान के बावजूद जब्त हो रहे वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जुर्माने की राशि भी बढ़ रही है. पुलिस और भूमि विभाग के अधिकारियों की टीम ने बर्दवान दो नंबर प्रखंड अंतर्गत दामोदर नदी के बालू घाट का निरीक्षण किया.
वहां अवैध खनन की पुष्टि हुई. अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि व भूमि सुधार) शशि कुमार चौधरी ने तुरंत बालू घाट लीज धारके के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. मंगलकोर्ट स्थित बालू घाट का निरीक्षण करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया.
अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बीएलएलआर से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. विभाग के अनुसार अक्तूबर तक 121 स्थलों पर छापेमारी की गई है. 599 वाहनों को जब्त कर 1.71 करोड़ रुपये की वसूली जूर्माना के रूप में की गई है. नवंबर में 16 छापेमारी में 54 लाख रुपये की वसूली की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें