रानीगंज : स्पोटर्स असेंबली ने वर्ष 2019 के आगमन की पूर्व संध्या पर संस्था कार्यालय प्रांगण में में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. मुंबई से संपक बैंड ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. हूज इवेंट्स कोलकता द्वारा प्रस्तुत डीजे की धुन पर दर्शक घंटों थिरकते रहे.
Advertisement
रानीगंज : स्पोटर्स अकादमी, महावीर व्यायाम समिति ने किया रंगारंग समारोह, कई प्रतियोगितएं की गई आयोजित, ब्यूटी गर्ल बनी प्राची बंसल
रानीगंज : स्पोटर्स असेंबली ने वर्ष 2019 के आगमन की पूर्व संध्या पर संस्था कार्यालय प्रांगण में में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. मुंबई से संपक बैंड ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. हूज इवेंट्स कोलकता द्वारा प्रस्तुत डीजे की धुन पर दर्शक घंटों थिरकते […]
संस्थापक सदस्य राजेंद्र प्रसाद खेतान, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष, रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी अभय चौधरी, संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान, सचिव पवन बाजोरिया आदि उपस्थित थे. अध्यक्ष श्री खेतान ने कहा कि असेंबली सिर्फ खेलकूद तक ही नहीं, क्लब के सदस्यों के स्वास्थ्य तथा मनोरंजन के लिए भी गतिविधि संचालित करती है.
ठंड के मौसम में आधुनिक इलेक्ट्रिक हीटरों के माध्यम से लोगों को गर्मी दी गई. बच्चों के लिए कई गेम्स आयोजित हुए. लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. रात 12:00 बजे भरपूर मस्ती के बीच वर्ष 2019 का स्वागत किया गया. आकर्षक आतिशबाजी की गई.महावीर व्यायाम समिति ने अपने परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कोलकाता के अरेंजर इवेंट्स ने भरपूर मनोरंजन किया.
रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष मौजूद थे. कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. बेस्ट कपल का खिताब ओम प्रकाश शर्मा दंपती को, बेस्ट डांसिंग का पुरस्कार संदीप लोहारूका तथा बेस्ट हैंडसम व्यक्तित्व का पुरस्कार दीनदयाल डालमिया को मिला. ब्यूटी गर्ल प्राची बंसल बनी. बेस्ट डांसिंग ब्वॉय का खिताब हर्षित खेतान ने जीता. अध्यक्ष श्रीप्रकाश जाजोदिया, सचिव रविंद्र डालमिया, आशीष खेतान, दीपक खेतान आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement