15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ : संदीप घोष हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : लॉकेट

पानागढ़ : कांकसा में रूपगंज भाजपा बूथ कमेटी अध्यक्ष संदीप घोष की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने की है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया. उन्होंने कहा कि हत्या तृणमूल की सोची समझी साजिश है. इसकी जांच सीबीआई […]

पानागढ़ : कांकसा में रूपगंज भाजपा बूथ कमेटी अध्यक्ष संदीप घोष की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने की है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया. उन्होंने कहा कि हत्या तृणमूल की सोची समझी साजिश है.
इसकी जांच सीबीआई से होने पर ही असली हत्यारों की गिरफ्तारी संभव है. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. हत्यारे, माफिया तृणमूल के कर्मी व समर्थक बन गये हैं. राज्य में हत्या की राजनीति चल रही है. पंचायत चुनाव के बाद अब तक दर्जनों भाजपा समर्थकों की हत्या की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस तथा सीआईडी पर कोई विश्वास नहीं रह गया है.
कुरिलियाडंगाल में संदीप को दी गयी श्रद्धांजलि
दुर्गापुर. 11 नंबर वार्ड अंतर्गत कुरिलियाडंगाल में सोमवार को भाजपा की सभा हुई. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में आतंक का माहौल है. भाजपा कर्मियों को हत्या हो रही है.
बूथ मीटिंग के बाद घर लौट रहे संदीप घोष की हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर पाकर दुर्गापुर पहुंची हैं. शव को लेकर पहले कुरिलियाडंगाल में लाया गया. वहां पार्टी नेताओं तथा कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. श्रीमती चटर्जी ने कहा कि असली हत्यारा फरार है. बालू माफिया सैफुल हक को गिरफ्तार करना होगा. जब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, आंदोलन चलता रहेगा. राजकुमारी केसरी ने भी संबोधित किया.
आधे घंटे तक एनएच दो को किया अवरूद्ध
दुर्गापुर. मोचीपाड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सोमवार को भाजपा कर्मीयो ने संदीप घोष के असली हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में आधा घंटा तक सड़क जाम किया. इससे वाहनों का आवागमन बाधित रहा. पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक मोदी समेत वरीय पुलिस अधिकारी तथा जवान पहुंचे.
उन्होंने उन्हें शांत करने का प्रयास किया. श्री मोदी के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ. शव लेकर पार्टी कर्मी सरस्वतीगंज के लिए चले गये. राज्य नेत्री लॉकेट चटर्जी, राजकुमारी केसरी, जिलाध्यक्ष लखन घड़ुई, अभिजीत दत्ता आदि ने नेतृत्व किया.
कौन है बालू माफिया सैफु
मलानदिघी निवासी शेख सैफुल उर्फ सैफुद्दीन अवैध कार्यों के संग काफी अरसे से जुड़ा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तृणमूल के संगठन के साथ परोक्ष रूप से जुड़ा होने के साथ ही वह वर्दवान, बीरभूम से बालू, कोयला तथा पत्थर के अवैध कारोबार का संचालक है. तृणमूल जिला स्तरीय कई नेताओं के साथ उसके अच्छे संबंध बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें