Advertisement
दुर्गापुर : शिल्पांचल में सर्दी का सितम, ठिठुर रहे हैं लोग, गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके मे ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. तापमान में आई गिरावट से मार्केट में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है. मौसम में हुए बदलाव से बच्चों के गर्म कपड़ों, ऊन, शाल व रुई आदि की दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है. गर्म कपड़े, […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके मे ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. तापमान में आई गिरावट से मार्केट में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है. मौसम में हुए बदलाव से बच्चों के गर्म कपड़ों, ऊन, शाल व रुई आदि की दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है. गर्म कपड़े, रजाई, हीटर, ब्लोअर आदि की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ जुट रही है.
शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारो में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. दुकानदारों ने भी लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए दुकानों के बाहर कपड़ों को बिक्री के लिए रख दिया था, ताकि ग्राहक अपनी पसंद के कपड़े खरीद सके. इस बार गर्म कपड़ों के रेटों में भी पिछली सर्दी से काफी बढ़ोतरी हुई है.
इनकी खरीददारी करने वाले लोग गर्म कपड़ों के रेट सुनकर जरूरी चीजों को लेकर सिर्फ काम चला रहे हैं.कपड़ा कारोबारी भूषण कुमार का कहना है कि इस बार ठंड देर से शुरू हुई है. शहर में सर्दी के तीखे तेवरों ने ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ा दी है. दुकानों पर शहरवासियों व ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट रही है. जैकेट से लेकर अलग-अलग कंपनी व डिजाईन के रंग-बिरंगे कपड़े मौजूद हैं.
कपड़ा विक्रेता सुजीत कुमार के अनुसार उनकी दुकान पर 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की जर्सियां व जैकेट मौजूद हैं. इसके साथ ही कपड़ों के अंदर पहनने वाले पायजामे व बनियान की भी खासी बिक्री हो रही है. उन्होंने बताया कि इस बार युवाओं का ट्रेंड ज्यादा है. इससे स्टाइलिश कपड़ों की ज्यादा मांग है. लोगों ने बच्चों के लिए ऊनी कपड़ों की खरीददारी करनी शुरू कर दी है.
इधर, रुई की भी मांग में बढ़ोत्तरी हो गई है. लोग रजाई, गद्दे आदि को भरवाने के लिए रुई की भी खरीददारी करने लगे हैं. अचानक गर्म कपड़ों व रुई के ग्राहकों के बढ़ने से इनके दामों में भी तेजी आ गई है. ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की मांग काफी बढ़ गई है लेकिन दामों में तेजी होने से लोग सिर्फ काम चलाने के लिए ही खरीदारी कर रहे हैं.
इसके अलावा रुई से बनने वाली चीजों की भी मांग बढ़ी हुई है. शहर मे दिसंबर के इस महीने मे मौसम में भारी बदलाव हो रहा है. सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच जाता है, तो दिन में अधिकतम 26 तक रहता है. ऐसे में जहां बच्चों के स्कूलों जाने मे परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर लोग दफ्तर भी लेट से जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement