दुर्गापुर : धनतेरस से लेकर छठ तक लगातार त्योहारों को लेकर शिल्पांचल के बाजार सज कर तैयार हो गये हैं. बाजार में रविवार से ही चहल-पहल बढ़ गई है. त्योहारों की लंबी कड़ी का आगाज सोमवार को धनतेरस से होगा. दुकानों को भी इस कदर सजाया गया है कि अनायास उस ओर नजर उठ ही जाती है. हर दुकानदार को उम्मीद है कि सोमवार को उनके यहां बंपर सेल होगी. सबसे ज्यादा तामझाम इलेक्ट्रानिक दुकानों में है.
इन दुकानों के बाहर पंडाल लगाया गया है. चार चक्का व दो चक्का दुकानों में भी काफी भीड़ रहने की उम्मीद है. सोना-चांदी के दुकानों में भी ग्राहकों को इंतजार है. बर्तन दुकानों के बाहर भी ग्राहकों को लुभाने का काफी इंतजाम है. बिजली से जुड़े उपकरण भी बुक किए जा रहे हैं. कई जगह पर ग्राहकों को हर खरीद के साथ आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं.
कुछ इस मौके पर डिस्काउंट दे रहे हैं. कारोबारी बाजार के हिसाब से दुकान की सजावट और ब्रांडिंग में रविवार को लगे रहे. सोमवार की साप्ताहिक बंदी के बावजूद बाजार गुलजार रहने का भरोसा है। आटो मोबाइल सेक्टर को भी इस दीपावली से भारी उम्मीदें हैं. इसके लिए सभी दुकानों में तैयारी देर रात तक जारी है. बाइक, इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल सेट आदि दुकानों पर एक दिन पहले से बुकिंग जारी थी. इन दुकानों में अच्छी खासी भीड़ दिखी.