17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़कर शिक्षक के आवास में चोरी, नगदी, आभूषण ले उड़े चोर

आद्रा : पुरूलिया के आद्रा थाना अंतर्गत आद्रा डीएस कॉलोनी में बुधवार शाम को शिक्षक कुलदीप सरोज के आवास का ताला तोड़कर चोर नगदी तथा सोने, चांदी के गहने ले उड़े. आद्रा बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक कुलदीप ने आद्रा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुर्गापूजा के ठीक पहले इलाके में चोरी […]

आद्रा : पुरूलिया के आद्रा थाना अंतर्गत आद्रा डीएस कॉलोनी में बुधवार शाम को शिक्षक कुलदीप सरोज के आवास का ताला तोड़कर चोर नगदी तथा सोने, चांदी के गहने ले उड़े. आद्रा बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक कुलदीप ने आद्रा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुर्गापूजा के ठीक पहले इलाके में चोरी की घटना से इलाकावासी दहशत में हैं. लोगों में पुलिसिया निष्क्रियता से घोर नाराजगी है.
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को आद्रा बालिका विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था. कुलदीप सपरिवार कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे. कार्यक्रम काफी देर तक चलने के कारण उनकी पत्नी पहले ही आवास लौट आयी. उसने देखा कि आवास का ताला टूटा हुआ है. इसे देख वह सन्न रह गयी. भीतर जाकर देखा कि अन्य कमरों का दरवाजा भी टूटा हुआ है. कमरों में रखी आलमारियां खुली हुयी हैं. उसमें रखे 30 हजार रूपये नगद तथा सोने, चांदी के कीमती जेवरात गायब थे.
उन्होंने फौरन पति को इसकी सूचना दी. पति कुलदीप भी आनन-फानन में आवास पहुंचे. उन्होंने आद्रा थाना पुलिस को सूचित किया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी. अभी तक किसी को मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी शुरू की गयी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इधर, दुर्गापूजा के ठीक पहले देर शाम आद्रा शहर के रेल आवास में चोरी की घटना से रेल कर्मचारियों में दहशत है. पिछले दिनों दिनदहाड़े आद्रा, पलासकोला के अलावा अन्य कई स्थानों पर लोगों के घरों से कीमती जेवरात, नगदी की चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने अब किसी भी मामले में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है. अपराधियों तक शहरवासियों में पुलिस के प्रति रोष देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें