Advertisement
हर बूथ पर चुनाव आयोग बनायेगा क्लब
आसनसोल : मतदान तालिका में संशोधन को लेकर जिले में चल रहे समरी रिविजन ऑफ इलेक्टोरल रोल (एसआरईआर) पर राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बासु ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय अड्डा भवन के सभागार में समीक्षात्मक बैठक की. अतिरिक्त जिलाशासक (चुनाव) अरिंदम राय, सहित सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) […]
आसनसोल : मतदान तालिका में संशोधन को लेकर जिले में चल रहे समरी रिविजन ऑफ इलेक्टोरल रोल (एसआरईआर) पर राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बासु ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय अड्डा भवन के सभागार में समीक्षात्मक बैठक की. अतिरिक्त जिलाशासक (चुनाव) अरिंदम राय, सहित सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) उपस्थित थे. अधिकारियों ने जिले में एसआरईआर को लेकर चल रहे कार्य का आंकड़ा पेश किया. जिसमें रेड लाईट एरिया के कर्मियों के नाम चढ़ाने को लेकर किये गए कार्य की श्री बासु ने सराहना की.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी श्री बासु ने कहा कि चुनाव साक्षरता संघ के दायरे में चुनाव पाठशाला के कार्य को तेजी से लागू की जाये. इसमें बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और डेजिग्नेटेड अधिकारी (डिओ) को प्रति शनिवार और रविवार को स्थानीय लोगों को बूथ पर लाकर बैठक करनी होगी और उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि वे वोट क्यों डालते है ? उनके वोट से पंचायत से लेकर राष्ट्र तक क्या और कैसे असर पड़ता है ? इन विषयों की जानकारी सही रूप से देनी होगी.
यह कार्य सही रूप से हो रहा है या नहीं इसकी निगरानी ईआरओ को देखनी होगी. ईआरओ को एक फार्मेट जारी किया गया, जिसमें 21 प्रश्न है. जांच के दौरान यह फार्मेट पर बीएलओ और डिओ का जवाब लिखना होगा. प्रत्येक बूथ पर राजनैतिक पार्टी के कर्मियों को लेकर एक क्लब गठित करना होगा. जो लोगों को चुनाव के कार्य मे अपनी भागीदारी निभाने के लिए लोगों को उत्साहित करेंगे. किसी का नाम नहीं चढ़ा या कट गया इस विषय पर भी अधिकारियों को सूचना देंगे.
अतिरिक्त जिलाशासक श्री राय ने कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रेडलाइट क्षेत्र में वहां रहने वाली कर्मियों के नाम वोटर तालिका में चढ़ाने को लेकर वहां शिविर लगाया था. श्री बासु ने इसकी सराहना की. उन्होंने दिव्यांग के नाम को लेकर हिदायत दी कि एक भी दिव्यांग ऐसे न हो जिनका नाम चुनाव तालिका से बंचित हो. वे शनिवार को जिले के विभिन्न इलाकों में एसआरईआर के कार्य का जायजा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement