18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

कूचबिहार : कूचबिहार में एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार रात कूचबिहार-2 ब्लॉक की ढांगढींगगुड़ी ग्राम पंचायत के चालतातला इलाके में यह घटना घटी है. मृतक का नाम कुद्दूस अहमद (33) है. हत्या का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है. इस संबंध में इलाके के चार भाजपाई गिरफ्तार हो चुके […]

कूचबिहार : कूचबिहार में एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार रात कूचबिहार-2 ब्लॉक की ढांगढींगगुड़ी ग्राम पंचायत के चालतातला इलाके में यह घटना घटी है. मृतक का नाम कुद्दूस अहमद (33) है.
हत्या का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है. इस संबंध में इलाके के चार भाजपाई गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि भाजपा ने आरोप का खंडन करते हुए इसे तृणमूल के गुटीय विवाद का परिणाम बताया है और सीबीआइ जांच की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, मोटरबाइक पर सवार होकर कुद्दूस अहमद स्थानीय बाजार से अपने घर लौट रहे थे. चालतातला इलाके में पहुंचने पर उन पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलायीं. एक गोली उनकी शर्ट की जेब में रखे मोबाइल को भेदते हुए सीने में लगी.
घटनास्थल पर ही उनका टूटा हुआ मोबाइल पड़ा मिला. रात करीब 10.30 बजे गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने ही लहूलुहान कुद्दूस अहमद को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इलाकावासियों का कहना है कि गत 26 सितंबर को भाजपा के बंद के खिलाफ तृणमूल की रैली की कुद्दूस अहमद ने अगुवाई की थी. इस बात को लेकर स्थानीय भाजपाइयों के साथ उनका तीखा विवाद हुआ था.
संबंधित ग्राम पंचायत के तृणमूल नेता मनीरुल हक का आरोप है कि इसी दुश्मनी के कारण यह हत्या हुई है. कूचबिहार-2 पंचायत समिति की उपाध्यक्ष राधारानी बर्मन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कुद्दूस अहमद तृणमूल के कर्मठ सैनिक थे. वह संगठन के किसी भी काम में हमेशा आगे रहते थे. उनके हत्यारों की शिनाख्त कर कड़ी सजा देने की उन्होंने मांग की है.
शनिवार को घटनास्थल से पुलिस को चार राउंड कारतूस व अत्याधुनिक पिस्तौल मिली है. मृत कुद्दूस अहमद के परिवारिक सूत्रों से पता चला है कि राजनीति के साथ ही वह ठेकेदारी का काम भी करते थे. हत्या के मामले में पुंडिबाड़ी थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी. इस आधार पर पुलिस ने चार भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष मालती राभा ने आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यह तृणमूल के गुटीय विवाद का नतीजा है. तृणमूल अपने विवाद को छुपाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसा रही है. उन्होंने कहा कि इलाके के हर तृणमूल कार्यकर्ता के घर में हथियार मौजूद है. हत्या की सीबीआइ जांच करवाये जाने की उन्होंने मांग की.
नंदीग्राम में तृणमूल नेता को मारी गोली
हल्दिया : नंदीग्राम के तेरपेथ्या इलाके में शनिवार शाम बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस नेता शेख रुकुमुद्दीन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल रुकुमुद्दीन को बेयापापाड़ा अस्पताल ले जाया गया.
बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे कोलकाता के लिए रेफर कर दिया.शेख रुकुमुद्दीन नंदीग्राम बयाल 1 ग्राम पंचायत इलाके के तृणमूल के अंचल अध्यक्ष हैं. उन्हें देर शाम 7.30 बजे तब गोली मारी गयी जब वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उन्हें कमर के कुछ ऊपर गोली लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें