18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के विरोध में तृणमूल कर्मी रहे अधिक सक्रिय

आसनसोल / बर्नपुर. आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बंद के विरोध में बारी मैदान से रैली निकाली. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सबरी माजी, पार्षद भरत दास, पूर्णनेदु चौधरी, अमित सेन आदि शामिल थे. रैली त्रिवेणी मोड से निकलकर मस्जिद रोड, अपर रोड, थाना […]

आसनसोल / बर्नपुर. आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बंद के विरोध में बारी मैदान से रैली निकाली. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सबरी माजी, पार्षद भरत दास, पूर्णनेदु चौधरी, अमित सेन आदि शामिल थे. रैली त्रिवेणी मोड से निकलकर मस्जिद रोड, अपर रोड, थाना रोड होकर बारी मैदान विवेकानंद प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई.
आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन यूथ तृणमूल कर्मियों ने भी बर्नपुर डेली मार्केट में प्रदर्शन किया. ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सेन, जिला महासचिव प्रबोध राय, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, मोहम्मद समीर खान, प्रेम चौहान, पप्पू सोनकर, मिंटू अंसारी, राखी मुखर्जी, सैकत दे आदि शामिल थे.
आसनसोल नार्थ ब्लॉक तृणमूल के सदस्यो ने बंद के विरोध में बाईक रैली निकाली. जिसमें एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद देवाशीष बनर्जी, मिठाई बाबू, किंग चौधरी, गौतम तिवारी आदि शामिल थे.
बराकर में रहा बंद का मिला-जुला असर
बराकर, भाजपा के बंगाल बंद का असर बराकर एवं आसपास के इलाकों में दिखा. बराकर में दुकानें बंद रही. टीएमसी समर्थक सड़क पर आकर दुकान खुलवाते रहे. लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली. विधायक उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में बराकर बस स्टैंड से बेगुनिया मोड़, स्टेशन रोड तक जुलूस निकाला गया.
कुछ कर्मियों ने दुकान नहीं खोलने पर आनेवाले समय में दुकानें बंद रखने की धमकी भी दी. इससे व्यवसायियों में आक्रोश है. स्टेशन मोड़ में जाम को लेकर टीएमसी सर्मथकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. डीसीपी (एसबी) कुमार गौतम, एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी (वेस्ट) शांतिब्रत चंदा, कुल्टी आइसी इंचार्ज राजू स्वर्णकार, बराकर फांड़ी प्रभारी सुदीप्त प्रमाणिक ने विधायक श्री चटर्जी से बात कर मामला शांत किया. बराकर बस स्टैंड से दूरगामी बसें तथा मिनी बस चली. भाजपा कर्मी सड़क पर नहीं उतरे. टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, पार्षद खालिद खान, अजित बाउरी, पप्पू सिंह, ललन सिंह, तनु मुखर्जी, नागा मुखर्जी, बुम्बा चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें