Advertisement
इसीएल में हिंदी पखवाड़ा के समापन पर विजयी प्रतियोगी सम्मानित
आसनसोल/सांकतोड़िया : हिंदी दिवस पर शुक्रवार को पूरे शिल्पांचल तथा कोयलांचल में खास कर सरकारी औद्योगिक संस्थानों में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. ईसीएल के हिन्दी पखवाड़ा के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह डिसरगढ़ क्लब में आयोजित हुआ. सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा, तकनीकी निदेशक (परियोजना व योजना) जयप्रकाश गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी, […]
आसनसोल/सांकतोड़िया : हिंदी दिवस पर शुक्रवार को पूरे शिल्पांचल तथा कोयलांचल में खास कर सरकारी औद्योगिक संस्थानों में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. ईसीएल के हिन्दी पखवाड़ा के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह डिसरगढ़ क्लब में आयोजित हुआ. सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा, तकनीकी निदेशक (परियोजना व योजना) जयप्रकाश गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी, कार्मिक निदेशक विनय रंजन, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ केके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
सीएमडी श्री मिश्रा ने कहा कि हिंदी मंच की नहीं मन की भाषा है. हिंदी की समरसता और सरलता ही इसे अन्य भाषाओं से श्रेष्ठ बनाती है. कार्यालयीन कार्यों के साथ-साथ राजभाषा हिन्दी को भी समान महत्व देना चाहिए, क्योंकि राजभाषा नीति का अनुपालन संवैधानिक ही नहीं नैतिक दायित्व भी है. तकनीकी निदेशक (यो.व परि.) श्री गुप्ता ने कहा कि हिंदी संपर्क भाषा होने के साथ-साथ स्वयं समृद्ध और सशक्त भाषा है. स्वत: हिंदी से जुड़ना चाहिए. वित्त निदेशक श्री सोनी ने कहा कि हिन्दी देश में सर्वाधिक बोली- समझी जाने वाली भाषा है.
अस्मिता की पहचान है. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि सहज तथा सरल हिन्दी का प्रयोग करना है. हिन्दी मात्र भाषा नहीं बल्कि संस्कार है, जीवन-सौन्दर्य है.
हिन्दी पखवाड़ा के दौरान मुख्यालय में आयोजित हिन्दी निबंध लेखन, पत्र-लेखन, सुलेख, काव्य-पाठ, प्रश्नोत्तरी व शब्दानुवाद प्रतियोगिताओं में शामिल मुख्यालय एवं क्षेत्रों के कुल 200 प्रतिभागियों तथा स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया. राजभाषा कार्यान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुख्यालय के पाँच विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को भी सम्मानित किया गया.
भाषायी क्षेत्र “क” के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय कार्यालयों में ईसीएल के एसपी माइन्स को प्रथम, मुगमा क्षेत्र को दूसरा तथा राजमहल क्षेत्र को तृतीय स्थान, भाषायी क्षेत्र “ग” में सालानपुर क्षेत्र ने प्रथम, काजोड़ा क्षेत्र ने दूसरा एवं सतग्राम क्षेत्र नेतृतीय स्थान प्राप्त किया. उप महाप्रबंधक (प्रशासन) पीके पात्र ने स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (का.एवं औ.सं.) आरके राउत ने किया. संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा)/प्रभारी जीतन कुमार वर्मा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement