Advertisement
पानागढ़ : गणपति बप्पा मोरिया के गूंजे जयकारे
विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भक्ति में सराबोर हुआ शिल्पांचल, कोयलांचल पंडालों के पट खुले, उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में भी पूजन को लगा रहा तांता दुर्गापुर/रानीगंज/पांडेश्वर/पानागढ़ : पूरे देश के साथ दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है. शिल्पांचल के गणेश और अन्य प्रमुख मंदिरों में […]
विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भक्ति में सराबोर हुआ शिल्पांचल, कोयलांचल
पंडालों के पट खुले, उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में भी पूजन को लगा रहा तांता
दुर्गापुर/रानीगंज/पांडेश्वर/पानागढ़ : पूरे देश के साथ दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है. शिल्पांचल के गणेश और अन्य प्रमुख मंदिरों में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों ने घरों-कॉलोनियों में भगवान गणेश को विराजमान कराया है.
कई जगहों पर शानदार पंडाल बनाये गये हैं. 18 नंबर वार्ड के गुरुद्वारा इलाके मे धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार की शाम भक्तों के लिये पंडाल के पट खोले गये. मौके पर पार्षद दीपाली मण्डल, संयोजक प्रदीप नायक, टिल्लू अग्रवाल, पार्थ राय, गिद्धू सिंह, अरविंद कुमार, समीर घोष, पवन साव सहित कई लोग उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित आयोजन कमेटी के टिल्लू अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को उद्घाटन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरूवार को विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा की गयी. इसके बाद भक्तों के बीच लड्डू वितरण किया गया. उन्होने बताया की शुक्रवार को महाभोग का आयोजन किया गया है.
शनिवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. गुरूवार को विधिवत् पूजा- अर्चना के साथ गणेश पूजा शुरू की गई. पूजा कमेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. स्टेशन बाजार स्थित अलाप क्लब ने गुरूवार को गणेश पूजा का उद्घाटन किया. गणेश पूजा के मौके पर 10 दिनव्यापी मेला का आयोजन किया जाता है.
उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों के नेता एवं व्यवसायी मौजूद थे. दूसरी ओर, बेनाचिती के नूतन पल्ली, नाचन रोड, अमराई मोड़, चंडीदास, मेनगेट, विधाननगर, मायाबाजार सहित कई इलाके में गणेश पूजा की धूम धूम देखी जा रही है. इस दिन सुबह भगवान गणेश की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर भक्त उनकी पूजा-अर्चना में जुट गये. दस दिन चलने वाले इस आयोजन की तैयारियों में श्रद्धालुओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी है.
भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिये गली-मोहल्लों, मंदिरों और घरों को विशेष रूप से सजाया गया है. छोटीमूर्तियों से लेकर कई फीट ऊंची मूर्तियां पंडालों में हैं. जगह-जगह सजे पंडालों व मंदिरों में शाम को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
गणपति बप्पा मोरया की गूंज से पूरा वातवावरण भक्तिमय हो उठा. ढोल नंगाड़े का भी प्रबंध किया गया है. कई दिन तक चलने वाले इस धार्मिक उत्सव को मनाने लिए पंडालों में आरती के लिए डीजे आदि की भी व्यवस्था की है. कई जगह तो विशेष तौर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. धार्मिक नृत्य का आयोजन विशेष रहेगा.
रानीगंज में भी गणेश पूजा को लेकर लोगों में उल्लास है. राजपाड़ा गणेश पूजा समिति ने गणेश उत्सव का आयोजन किया है.भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ-साथ मोदक तथा लड्डू चढ़ाये गये हैं. आयोजक मंडली के प्रमुख विशु लाहा ने बताया की हिंदू धर्म के 33 करोड़ देवी-देवताओं में भगवान श्री गणेश का स्थान सर्वप्रथम है.
भगवान गणेश की सबसे पहले होती है. संस्था सात वर्षों से पूजा का आयोजन कर रही है. अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु खिचड़ी भोग ग्रहण करेंगे.
रानीगंज के ईस्ट कॉलेजपाड़ा स्थित ज्ञान भारती स्कूल में गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गजानन की पूजा-अर्चना कर छात्रों में प्रसाद बांटे गये.
आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित साव, उप प्रधानाध्यापक जेके सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी. मारवाड़ी सनातन विद्यालय में भी गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. छात्र-छात्राओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया. प्रधानाध्यापक दीपक सिंह ने बताया कि विद्यालय में वर्षों से गणेश पूजा की परंपरा रही है. भगवान श्री गणेश बुद्धिदाता है. वे छात्रों को बुद्धि प्रदान करें, इसी मकसद से यहां गणेश पूजा शुरुआत की गई थी. खारसूली स्थित तोदी भवन में तोदी परिवार ने धूमधाम से गणेश पूजा की.
पांडेश्वर और आसपास के इलाकों में गणेश पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. लोग घरों में भी गणेश प्रतिमा रखकर पूजा कर रहे है जबकि कई जगहों पर पंडाल में गणेश प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना की जा रही है.
पंडित संतोष पांडेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी की धूम महाराष्ट्र में अधिक देखने को मिलती है. लेकिन अब पूरे देश में गणेश पूजा धूमधाम से की जा रही है. गणेश जी प्रथम पूज्य देव है और उनको सब पूजा में पहले आवाहन किया जाता है. उनकी पूजा करने से सब कुछ की प्राप्ति हो जाती है. गणेश चतुर्थी इस बार कई पवित्र मुहूर्त को लेकर आया है. इस दिन उनकी आराधना करने से उत्तम फल की प्राप्ति होगी.
पानागढ़ बाजार में जगह-जगह गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. उद्घाटन के बाद पूजा मंडपों के पट खोल दिये गये. पानागढ़ बाजार नेताजी रोड में रामनवमी पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी एसएन सिंह ने किया. मौके पर छजू राम गुप्ता, निर्मल कौर, गुड्डू सिंह समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे.
पूजा कमेटी में अविनाश ओझा, प्रदीप पंडित, सूरज सिंह, लालू, बंटी, लाला, पवन अग्रवाल, मुकेश मिश्रा समेत अन्य युवा उपस्थित थे. पानागढ़ स्टेट बैंक के नीचे मार्केट में भी गणेश पूजा कमेटी ने गणेश चतुर्थी के मद्देनजर प्रतिमा स्थापित की है. पानागढ़ ग्राम में भी गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement