21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : इलाज के दौरान कॉलेज छात्र की मौत, हंगामा

आसनसोल : सेनरेले रोड स्थित पोलिक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक रोहित शर्मा (18) के परिजनों ने रविवार को अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. परिजनों एवं अस्पताल के स्टॉफ के बीच विवाद बढ़ते देख अस्पताल परिसर में पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों […]

आसनसोल : सेनरेले रोड स्थित पोलिक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक रोहित शर्मा (18) के परिजनों ने रविवार को अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. परिजनों एवं अस्पताल के स्टॉफ के बीच विवाद बढ़ते देख अस्पताल परिसर में पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की. जिसके बाद मृतक के पिता एवं परिजन मृतक का शव लेकर डोली लॉज स्थित घर चले गये. रोहित बीसी कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. इसी वर्ष उसका दाखिला हुआ था.
डोली लॉज निवासी तथा मृतक के पिता व्यवसायी ब्यास शर्मा ने कहा कि रोहित की तबियत खराब होने के बाद उसे शनिवार की संध्या सेनरेले रोड स्थित उक्त अस्पताल में दाखिल कराया गया था. पहले मरीज का इलाज अपकार गार्डेन में महिला चिकित्सक के पास चल रहा था.
उस महिला चिकित्सक की सलाह पर ही उसे इस अस्पताल में भरती कराया गया था. उन्होंने कहा कि पहले के चिकित्सक ने उसके सीने में पानी भर जाने की बात कही थी. चिकित्सकों ने जांच कर कहा था कि रोहित को दो दिनों में स्वस्थ कर देंगे और उसे ठीक-ठाक घर ले जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि उसे चिकित्सक ऑपरेशन थियेटर ले गये और गलत ढंग से ऑपरेशन करने के क्रम में वहीं उसकी मौत हो गयी थी.
बेटे की मौत के बाद भी चिकित्सक ने उनसे उसकी मौत की खबर छिपाई और उसे आइसीयू में भरती कर इलाज का नाटक करते रहे. रात को आठ बजे चिकित्सकों ने हउन्हें बुलाया और कहा कि मरीज की स्थिति काफी नाजूक है, उसे जल्दी ही किसी दूसरे अस्पताल में ले जाइये. मरीज के परिजनों ने कहा कि वह अभी मरीज को कहां ले जायेंगे? किसी वरिष्ठ चिकित्सक को बुला लें. एक घंटे बाद चिकित्सकों ने कहा कि उन्होंने काफी प्रयास किया परंतु मरीज को बचा नहीं सके.
श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे को जान गंवानी पडी.घटना के बाद चिकित्सकों ने अपना बचाव करते हुए कहा कि रोहित तीन वर्षों से बीमार था. मृतक के पिता ने कहा कि वे रोहित को अपनी मोटरसाइकिल से बैठा कर अस्पताल ले गये थे. अगर वह ज्यादा बीमार होता तो एंबुलेंस से लाते. अगर रोहित ज्यादा बीमार था तो चिकित्सक पहले ही उनसे साफ कह देते. वे कहीं दूसरे अस्पताल में उसे भरती कराते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें