Advertisement
दुर्गापुर : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी, फर्जी एजेंट को लोगों ने बनाया बंधक
दुर्गापुर : दुर्गापुर के बेनाचिति इलाके में शनिवार को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर इंश्योरेंस कराने आये एजेंट को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एजेंट को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पूछताछ के लिये थाने ले गई. पकड़ा गया एजेंट सुदीप घोष बुदबुद इलाके का रहने […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के बेनाचिति इलाके में शनिवार को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर इंश्योरेंस कराने आये एजेंट को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एजेंट को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पूछताछ के लिये थाने ले गई. पकड़ा गया एजेंट सुदीप घोष बुदबुद इलाके का रहने वाला है.
बताया जाता है कि बेनाचिति निवासी व्यवसायी मनोरंजन कर्मकार को 23 जुलाई को टावर लगाने वाली कंपनी का फोन आया था. इसमें कंपनी अधिकारी ने मनोरंजन कर्मकार को उनके घर की छत के ऊपर टावर लगाने की पेशकश की.
इसके बदले में कंपनी ने मनोरंजन कर्मकार को 20 लाख रूपए नगद, प्रतिमाह 18 हजार रूपया किराया एवं 12 हजार रूपया सुरक्षा गार्ड को देने का आश्वासन दिया. मनोरंजन कर्मकार कंपनी के अधिकारियों के झांसे में आ गये. कुछ दिन के बाद फिर कंपनी के अधिकारियों का फोन आया.
कहा गया कि आपके घर का लोकेशन फाइव स्टार है. बेहतर लोकेशन होने के कारण अब आपको 45 लाख रुपए नगद एवं 25 हजार रुपया किराया दिया जायेगा. लेकिन इसके लिए आपके घर का इंश्योरेंस करना होगा. इसके लिये 17,700 रूपये देने होंगे. मनोरंजन ने कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया एवं अपने घर का इंश्योरेंस करने की पहल शुरू कर दी. उस दौरान इंश्योरेंस करने के लिये सुदीप घोष नामक एजेंट मनोरंजन के घर पहुंचा. प्रथम चरण में मनोरंजन कर्मकार ने 17,700 रुपये इंश्योरेंस के लिये दिये.
लेकिन एजेंट ने कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया. कुछ दिन के बाद मनोरंजन कंपनी को टावर पर लगाने की मांग करने लगे. तब फिर कंपनी के अधिकारियों ने बहाना बनाकर दोबारा इंश्योरेंस करने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए कंपनी ने 59 हजार रूपया देने को कहा गया. शनिवार को इंश्योरेंग करने के लिये सुदीप घोष फिर मनोरंजन कर्मकार के घर पहुंचा. इस बार मनोरंजन को संदेह हो गया.
उन्होंने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी. कुछ ही समय में लोगों की भीड़ जमा हो गई एवं एजेंट सुदीप घोष को पकड़ कर कड़ी पूछताछ करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य कार्यालय से संपर्क साधा तो कंपनी ने सुदीप घोष को एजेंट मानने से इनकार कर दिया. लोगों की भीड़ की सूचना पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एजेंट को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पूछताछ के लिए थाने ले गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement