25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : उपडाकघरों में खुलेंगे आधार नामांकन, अध्यतन केंद्र

आसनसोल : ग्राहकों की सुविधा के लिए आसनसोल प्रधान डाक घर में खोले गये आधार नामांकन और अधतन केंद्र के साथ साथ मंडल के विभिन्न डाकघरों पर भी आधार कार्ड नामांकन केंद्र खोले जायेंगे. डाकघर परिसर स्थित आधार कार्ड केंद्र पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहकों के आधार कार्ड बनाये जाते हैं. आसनसोल प्रधान डाकघर […]

आसनसोल : ग्राहकों की सुविधा के लिए आसनसोल प्रधान डाक घर में खोले गये आधार नामांकन और अधतन केंद्र के साथ साथ मंडल के विभिन्न डाकघरों पर भी आधार कार्ड नामांकन केंद्र खोले जायेंगे. डाकघर परिसर स्थित आधार कार्ड केंद्र पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहकों के आधार कार्ड बनाये जाते हैं.
आसनसोल प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक अभिजीत भट्टाचार्या ने कहा कि आसनसोल प्रधान डाकघर के अधीन आरंभ किये गये आधार कार्ड सेवा केंद्र की सफलता को देखते हुए मंडल अंतर्गत 50 उप डाकघरों में भी आधार कार्ड नामांकन केंद्र आरंभ करने के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है. बाकी के 48 उप डाकघरों में भी जल्द सेवा आरंभ किये जाने पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पहल करते हुए कई डाकघरों को आधार कार्ड बनाने संबंधी जरूरी मशीनें कंप्यूटर, स्कैनर आदि भेज दिये गये हैं. आधार कार्ड को लेकर कई डाक घरों के कर्मियों को विभागीय स्तर से भी प्रशिक्षित किया जा चुका है.
एसएसपी श्री भट्टाचार्या ने शहरी इलाकों में आधार कार्ड परिसेवा आरंभ करने के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के पोस्ट ऑफिसों में आधार कार्ड सेवा आरंभ किये जाने पर बल दिया. सरकारी निर्देशानुसार शहरी इलाकों में वित्तिय संस्थान बैंक आदि भी आधार कार्ड बनाने की सेवा दे रहे हैं. परंतु दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के नागरिक इससे वंचित हैं. उन्होंने कहा कि बैँक खाता खोलने, मोबाइल सीम कार्ड लेने, सरकार की योजनाओं व अन्य कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए बड़े स्तर पर और द्रुत गति के साथ आधार कार्ड नामांकन केंद्र आरंभ किये जाने की जरूरत है.
ग्रामीण इलाकों में आधार कार्ड नामांकन केंद्र आरंभ किये जाने से वहां के ग्रामीणों को आधार कार्ड निर्माण के लिए शहरी इलाकों में दौड़भाग नहीं करनी होगी. उन्होंने कहा कि आसनसोल एचपीओ स्थित आधार कार्ड केंद्र पर नये आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ आधार कार्ड संशोधन भी किया जा रहा है. एचपीओ पर आरंभ किये गये आधार कार्ड नामांकन केंद्र से ग्राहकों की और से संतोषजनक प्रक्रियाएं भी मिलने की बात कही.
डाक घर के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आसनसोल प्रधान डाक घर में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए कई परिसेवाएं आधार कार्ड नामांकन केंद्र, पासपोर्ट सेवा केंद्र, पेमेंट बैंक परिसेवाएं आरंभ की जा रही हैं. परंतु सरकार डाक घरों में परिसेवा के अनुरूप न तो पर्याप्त नियुक्तियां कर रही हैं और न ही डाक घरों के रिक्त पदों को ही भरने को लेकर पहल की जा रही है. आधार कार्ड नामांकन केंद्र, पासपोर्ट सेवा केंद्र पर प्रधान डाक घर के मौजूदा कर्मियों से ही काम लिया जा रहा है.
डाक घर के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डाकघरों में परिसेवाओं को तो विस्तारित किया जा रहा है. जो जरूरी भी है और इससे आम लोगों ओर ग्राहकों को अवश्य लाभ होगा. परंतु परिसेवाओं के विस्तार के समानांतर कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से मौजूदा डाक कर्मियों पर अतिरिक्त कार्य भार बढ़ रहा है.
इससे कर्मियों का मनोबल और कार्य क्षमता प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ उप डाक घर में एक ही कर्मचारी से काम चलाये जाने से ग्राहक परिसेवाएं प्रभावित हो रही हैं और कर्मचारियों और ग्राहकों में आये दिन ही विवाद होता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें