21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर से निकल वीरभूम में अस्थि कलश यात्रा का समापन, विभिन्न शहरों, भाजपा कार्यालयों में दी गयी उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि

आसनसोल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर मंगलवार को बराकर नदी तट से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. स्थानीय सांसद सह भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने इसका नेतृत्व किया. इसका समापन विरभूम जिले में हुआ. अजय नदी तट पर अस्थियों का प्रवाह […]

आसनसोल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर मंगलवार को बराकर नदी तट से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. स्थानीय सांसद सह भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने इसका नेतृत्व किया. इसका समापन विरभूम जिले में हुआ. अजय नदी तट पर अस्थियों का प्रवाह किया गया. इस दौरान विभिन्न शहरों तथा भाजपा कार्यालयों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस के स्तर से बेहतर ट्रॉफिक व्यवस्था की गई थी.
बराकर से निकली बाईक रैली में बड़ी संख्या में पार्टी नेता तथा कर्मी शामिल थे. अस्थि कलशयात्रा आसनसोल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची. वाहन में अस्थि कलश के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रिय, राज्य सचिव शांयनतन बसू, जिलाध्यक्ष लखन घुरूई, उपाध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती, प्रियंका तिबरिवाल, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे.
वाहन के कार्यालय पहुंचते ही भारी संख्या में कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देने को उमड़ पड़े. वरीय नेता एसएन लांबा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, जिला सचिव उपासना उपाध्याय, जिला के स्थायी सदस्य राजेश तिवारी, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, पार्षद मधुमिता चटर्जी, मंडल महासचिव सुदीप चौधरी, दिलीप दे, शंभुनाथ गुप्ता, रंजन साव, राजेश कर्मकार आदि ने श्रद्धांजलि दी.
मंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि देश के प्रत्येक कोने से देशवासी व भाजपा कार्यकर्ता देश के महान पुत्र, महान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी के अंतिम दर्शन व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे.
परंतु कई कारणों से सभी देशवासियों के लिए उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो पाना संभव नहीं था. इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिले में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाल कर देशवासियों को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर दिया गया.
श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के बाद कलश यात्रा रानीगंज, दुर्गापुर, पानागड़ होकर विरभूम के लिए रवाना हुई. राज्य सचिव श्री बासू ने कहा कि श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक जिले में भारी भीड़ जुट रही है. लोग अपने महान नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए हर जगह से पहुंच रहे हैं. जिलाध्यक्ष लखन घुरूई ने कहा कि कलश यात्रा आसनसोल से होते हुए विरभूम पहुंच कर वहां के भाजपा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण रॉय को सौंपी जायेगी. विरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
नियामतपुर भाजपा कार्यालय में भी श्रद्धांजलि
सीतारामपुर. बराकर से निकली अस्थि कलश यात्रा नियामतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची. पार्टी कर्मियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राज्य कमेटी सदस्य सह पुरुलिया जिला पर्यवेक्षक बिबेका नन्द भट्टाचार्या, जिला सदस्य डॉ इबरार अहमद, जिला आईटी सेल प्रभारी संतोष वर्मा, अमित सिंह, अमित गोराई, अमित मुखर्जी, कंचन सिन्हा, पंकज साव, डॉ सुमित संघाई, डॉ रितेश सिंह, नियामतपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के संजय दास, हाजी सौकत अली, सुभाष पिलानिवाल, दिवाकर सिंह, रवि सिंह, सुभाष टिबड़ेवाल आदि मुख्य थे.
बराकर नदी तट से उमड़ी कर्मियों की भीड़
बराकर. भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन घड़ुई ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है. देश को भारी क्षति हुई है. वे भाजपा के संस्थापक और महान सपूत थे. वे मंगलवार को बराकर नदी तट पर स्व. वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है. कलश यात्रा बराकर नदी तट से शुरू होकर पानागढ़ में अजय नदी के पास समाप्त होगी. पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय पोद्दार ने श्रद्धांजलि देकर इसकी शुरुआत की.
आसनसोल से आये सभी भाजपा नेता, मण्डल नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी. निर्मल कर्मकार, बबलू पटेल, राजेश सिन्हा, केशव पोद्दार, राजू यादव, विभाष सिंह, ललन मेहरा, महेश वर्मा, प्रेमदेव दास, जितन बाउरी, अनूप अग्रवाल, आइटी सेल प्रभारी टिंकू वर्मा उर्फ संतोष वर्मा, प्रेमनाथ पान्डे, मनमोहन राय , ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका बसु, मधुसुदन मण्डल, राजा खान , इन्द्रजीत पाल, अनिता मजूमदार, मिथलेश सिंह, राजा ठाकुर, आशा शर्मा, सूरज कुमार अग्रवाल, रिकु पोद्दार, सोनू चौरसिया , बराकर चेंबर के सचिव अर्जुन अग्रवाल, दीपक दुधानी, आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सचिव केके सिन्हा, पत्रकार संजीव यादव आदि ने श्रद्धांजलि दी. कुल्टी थाना प्रभारी राज स्वर्णकार, बराकर फांड़ी प्रभारी सुदिप्त प्रमाणिक पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें