21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडीबी कॉलेज में उच्च शिक्षा की हो बेहतर व्यवस्था

रानोगंज : स्थानीय त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में उच्च शिक्षा की शुरुआत के लिए रानीगंज के सिख समुदाय के युवकों ने भी पहल करने की बात कही. सरदार रविंद्र सिंह ने कहा कि कॉलेज से अधिकतर सिख समाज के सदस्यों ने भी शिक्षा ग्रहण की है. वर्तमान समय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कॉलेज […]

रानोगंज : स्थानीय त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में उच्च शिक्षा की शुरुआत के लिए रानीगंज के सिख समुदाय के युवकों ने भी पहल करने की बात कही. सरदार रविंद्र सिंह ने कहा कि कॉलेज से अधिकतर सिख समाज के सदस्यों ने भी शिक्षा ग्रहण की है. वर्तमान समय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कॉलेज का नाम शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है.
राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए चौतरफा विकास कर रही है. इस कॉलेज में भी उच्च शिक्षा खासकर पेशेवर शिक्षा की शुरुआत की जानी चाहिए. सरदार हरजीत सिंह वाधवा ने कहा कि कॉलेज से बीएससी ऑनर्स मे टॉपर होकर अपनी पुत्री को भी इसी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास किया है. पुराना कॉलेज होने के नाते इस कॉलेज में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.
मेयर एवं शिक्षा मंत्री से पत्राचार के माध्यम से इसकी मांग होगी. मनजीत सिंह बग्गा ने कहा कि कॉलेज कैंपस काफी भव्य है. जगह की कमी नहीं है. कॉलेज में उच्च स्तर की शिक्षा की काफी जरूरत है. छात्र-छात्राओं को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है. रणवीर सिंह ने कहा कि रानीगंज के सभी लोगों को एकजुट होकर मुहिम छेड़ने की जरूरत है. मुख्यमंत्री तक इसे पहुंचाने की जरूरत है.
सतनाम सिंह ने कहा कि कॉलेज का नाम सुप्रसिद्ध है. राज्य सरकार को इस कॉलेज में अत्याधुनिक हॉस्टल बनाने की जरूरत है. शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास करने की जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं. बलजीत सिंह बग्गा ने कहा कि कॉलेज का नाम केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं पूरे भारत स्तर पर प्रसिद्ध है यहां से शिक्षा ग्रहण किए हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं आज देश-विदेश मैं सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों के उच्च पदों पर कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें