11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक गायब, इलाज नहीं होने पर मरीज की मौत

आद्रा : चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण बुखार होने पर इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भवानीपुर गांव के निरंजन बाउरी (52) ने तड़प-तड़प कर परिसर में ही दम तोड़ दिया. स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग पर स्वास्थ्य केंद्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुये शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. आंदोलनकारियों ने अस्पताल […]

आद्रा : चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण बुखार होने पर इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भवानीपुर गांव के निरंजन बाउरी (52) ने तड़प-तड़प कर परिसर में ही दम तोड़ दिया. स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग पर स्वास्थ्य केंद्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुये शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया.
आंदोलनकारियों ने अस्पताल के समक्ष पुरूलिया-बांकुड़ा 32 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. आंदोलनकारी स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त दो चिकित्सकों को उपयुक्त सजा देने की मांग कर रहे थे. रात तीन बजे पुलिस की मध्यस्थता से अवरोध समाप्त हुआ. पुलिस ने बमुश्किल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये पुरूलिया सदर अस्पताल भेजा.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि निरंजन को बुखार हुआ था. इलाज के लिये रविवार की रात नौ बजे उसे पुटपुरा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.चिकित्सक के इंतजार में घंटे भर वह वहीं पड़ा रहा. एक घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण ही उसकी मौत हो गयी. निवासियों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा चिकित्सक गायब रहते हैं.
नर्स या अन्य स्वास्थ्य कर्मी ही इलाज करते हैं. बार-बार स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को जानकारी दी गई लेकिन आज तक यहां कोई भी डॉक्टर नियुक्त नहीं किया गया. दो चिकित्सक हैं लेकिन अस्पताल नहीं आते हैं. इस कारण गरीब ग्रामीण ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. जल्द से जल्द अस्पताल में डॉक्टर की व्यवस्था करने की मांग की गयी. जो डॉक्टर नियुक्त है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें