Advertisement
बर्निंग ट्रेन बनने से बची मालगाड़ी
सांकतोड़िया : अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 105 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ किलबर्न मोड़ पर गुरुवार को सिद्धू कान्हू की प्रतिमा का अनावरण मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया. एमएमआईसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआईसी (जलापूर्त्ति) पूर्णशशि रॉय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विमान आचार्य, पूर्व पार्षद अशोक पाल, पार्षद इंद्राणी आचार्य, पार्षद अभिजीत आचार्य आदि उपस्थित थे. मेयर […]
सांकतोड़िया : अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 105 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ किलबर्न मोड़ पर गुरुवार को सिद्धू कान्हू की प्रतिमा का अनावरण मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया. एमएमआईसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआईसी (जलापूर्त्ति) पूर्णशशि रॉय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विमान आचार्य, पूर्व पार्षद अशोक पाल, पार्षद इंद्राणी आचार्य, पार्षद अभिजीत आचार्य आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सिद्धू कान्हू का अविस्मरणीय योगदान रहा है. प्रतिमाएं वर्ष में एक बार फूल-माला अर्पण करने के लिए नहीं लगती हैं. उनके समर्पण तथा उनके आदर्श को भी जानना होगा. आदिवासी संस्कृति में बहुत बातें सीखने योग्य हैं. आदिवासियों में बाल विवाह की कुरीतियां नहीं है. जबकि आम लोगों को बाल विवाह से रोकने के लिए कानून बनाना पड़ा है. उनमें दहेजप्रथा भी नहीं है. आदिवासी अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ स्वतंत्र रूप से विकास करें.
आदिवासी समाज के जिन वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन भत्ता नहीँ मिल रहा है उन्हें नगर निगम के कोष से भत्ता दिए जाने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि डिसरगढ़ इलाके में ओलचिकी भाषा माध्यम के स्कूल खोले जाने के लिए स्थानीय पार्षद की मांग पर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. पार्षद अभिजीत आचार्य ने कहा कि सरकार ने आदिवासियों के चहुंमुखी विकास का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement