Advertisement
जिला अस्पताल में बनेगा मदर एंड चाईल्ड हब
आसनसोल : आसनसोल. आसनसोल जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्यो ने शनिवार को अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में बैठक की. समिति चेयरमैन सह श्रम, विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक, सचिव सह अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास, सहायक अधीक्षक डॉ कोकंन राय, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रविउल इस्लाम, पार्षद […]
आसनसोल : आसनसोल. आसनसोल जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्यो ने शनिवार को अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में बैठक की. समिति चेयरमैन सह श्रम, विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक, सचिव सह अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास, सहायक अधीक्षक डॉ कोकंन राय, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रविउल इस्लाम, पार्षद शिवदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन दयामय राय आदि उपस्थित थे.
अधीक्षक श्री दास ने कहा कि बैठक में लेवर रूम में बेड की संख्या को बढ़ाकर मदर एंड चाईल्ड (एमएंडसी) हब बनाने का निर्णय लिया गया. रक्तदाताओ के लिए घर (ब्लड डोनर्स हाउस) बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के पास प्राक्कलन भेजने का निर्णय लिया गया. इर्मजेंसी से लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक सड़क बनायी जायेगी. ताकि रोगियों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जाने में कोई असुविधा नहीं हो. ट्रॉमा सेंटर को शीघ्र चालू किया जायेगा.
सर्जिकल ओटी को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरण मशीनो तथा मैन पावर की कमी के कारण रूका हुआ है. उसको शीघ्र दूर करने की व्यवस्था करने का सहमति बनी. वर्कर्स सप्लाई एजेंसी के देरी के कारण मैन पावर को दूर कर सर्जिकल ओटी को एसएसएच में स्थानान्तरित किया जायेगा. अवैध एम्बूलेंस को पार्किग से हटाने का निर्णय लिया गया.
पार्किंग के स्थान के लिये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर टीन के शेड को साफ सुथरा कर पार्किंग बनाया जायेगा. डाईल्यूसिस सेंटर तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिये दो पानी के पंप लगाये जायेगें. साथ ही अस्पताल परिसर में एक सरकारी कैंटीन बनाने की निर्णय लिया गया है. चारदिवारी कई स्थानो से स्थानीय लोगो ने तोड़ दिया है. उनका भी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement