Advertisement
हफीजुल मोल्ला हत्याकांड की जांच रिपोर्ट तलब
कोलकाता. पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ की जमीन जीविका रक्षा कमेटी के निर्दलीय उम्मीदवार हफीजुल मोल्ला की हत्या मामले की जांच रिपोर्ट कलकत्ता हाइकोर्ट ने तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी. बुधवार को न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान मृत हफीजुल के परिवार के वकील […]
कोलकाता. पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ की जमीन जीविका रक्षा कमेटी के निर्दलीय उम्मीदवार हफीजुल मोल्ला की हत्या मामले की जांच रिपोर्ट कलकत्ता हाइकोर्ट ने तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी. बुधवार को न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान मृत हफीजुल के परिवार के वकील उदय शंकर चट्टोपाध्याय ने कहा कि अाराबुल इस्लाम के अलावा उस घटना में शामिल आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
मृतक के परिवारवालों को जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है. घटना के इतने दिन बीत जाने पर भी अभी तक चश्मदीद गवाहों का गुप्त बयान नहीं लिया गया.
इस दौरान उन्होंने घटना की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. इस संबंध में सरकारी वकील अमितेष बंद्योपाध्याय ने कहा कि चश्मदीद गवाहों के गुप्त बयान के लिए नोटिस भेजी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले का मूल आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement