Advertisement
साहित्य साधना, समाजसेवा के लिए मिला घासी राम स्मृति सम्मान
आसनसोल : एनएस रोड आसनसोल स्थित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था आस्था के संस्थापक स्व. घासीराम अग्रवाल की छठी पुण्य तिथि एसबी गोराई रोड स्थित आइएमए हाउस (आसनसोल) के सभाकक्ष में गुरूवार को मनायी गयी. पारिवारिक सदस्यों एवं फॉस्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. स्व. घासी राम के तेल चित्र […]
आसनसोल : एनएस रोड आसनसोल स्थित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था आस्था के संस्थापक स्व. घासीराम अग्रवाल की छठी पुण्य तिथि एसबी गोराई रोड स्थित आइएमए हाउस (आसनसोल) के सभाकक्ष में गुरूवार को मनायी गयी. पारिवारिक सदस्यों एवं फॉस्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया.
स्व. घासी राम के तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. आकांक्षा के उदबोधन गीत ‘मेरे पिता, मेरे भगवान, कहां तुम चले गये’ की प्रस्तुति से सभाकक्ष श्रद्धा भक्ति और संवेदना से ओत-प्रोत हो गया. संयोजक नवीन चंद्र सिंह ने आस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया. साहित्य साधना के लिए प्रकाश चंद्र बर्णवाल एवं समाज सेवा के लिए मारवाडी युवा मंच की आसनसोल नगर शाखा को षष्ठम घासी राम अग्रवाल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया. श्री खेतान ने आस्था के कार्यों की सराहना की तथा एवं घासी बाबू के पुत्रों को इस महती पितर कार्य के लिए धन्यवाद दिया.
आर्य कन्या एवं दयानंद विधालय के छात्र-छात्राओं को सहयोग राशि प्रदान की गयी. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पवन गुटगुटिया, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद आशा शर्मा, त्रिलोकी नाथ सिंह, मुकेश तोदी, सुरेंद्र जालान, कालू राम संतोडिया, दिनेश गुप्त गर्ग, अवधेश कुमार अवधेश, गोविंद प्रिय, संजय, पवन बांके बिहारी, महावीर राजी, शीला बर्णवाल, आनंद कुमार आनंद, अरूण पांडे, आस्था के संरक्षक अरूण अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल, अंकित, आयुष एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे. संचालन नवीन चंद सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement