18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी प्रबंधन खाली करायेगा अतिक्रमित जमीन

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के विस्तार को लेकर इस्पात भवन के नगर प्रशासनिक कार्यालय में बैठक गुरुवार को हुई. विभागीय अधिकारियों के साथ नगर प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे. प्लांट के विस्तार से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. अध्यक्षता महाप्रबंधक (आई सी) तपन ढाली ने की. बैठक के दौरान टीए बिल्डिंग […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के विस्तार को लेकर इस्पात भवन के नगर प्रशासनिक कार्यालय में बैठक गुरुवार को हुई. विभागीय अधिकारियों के साथ नगर प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे. प्लांट के विस्तार से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. अध्यक्षता महाप्रबंधक (आई सी) तपन ढाली ने की. बैठक के दौरान टीए बिल्डिंग के महाप्रबंधक (टीएस) गौतम साहा को बस्ती पुनर्वास किये जाने के लिए निर्देश दिये गये.
संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है. इसके लिए प्रबंधन को कई एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. प्लांट के पास सैकड़ों एकड़ जमीन मौजूद है लेकिन उक्त जमीन पिछले कई वर्षों से अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है. प्लांट के विस्तार के लिए अतिक्रमणकारियो से जमीन खाली कराने में प्रबंधन को कड़ा रुख अपनाना पड़ सकता है.
प्लांट में में 8.2 मिलियन टन इस्पात उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्लांट का विस्तार अनिवार्य होगा. प्रथम चरण में जीटी रोड किनारे कादा रोड से लेकर गांधी मोड़ तक जमीन को खाली करायी जायेगी. उक्त जमीन पर वर्तमान समय में हजारो लोग घर बनाकर एवं छोटे छोटे व्यवसाय कर जीवन यापन कर रहे हैं. जमीन खाली करने के लिए प्रबंधन को कड़ा रूप अपनाना पड़ सकता है.
हजारों घर टूटने की भी संभावना है. दूसरी ओर हजारों लोगों के स्वार्थ रक्षा के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी अपनी अपनी रोटी सेकने के जुगाड़ में लग सकती है. इन सारी परिस्थितियों के बीच स्टील प्लांट के विस्तार को लेकर अभी भी कई समस्या का समाधान प्रबंधन को करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें