Advertisement
दुर्गापुर : तेज रफ्तार ने ली मेडिकल के दो छात्रों सहित तीन की जान
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत आइक्यू सिटी से डिग्री कॉलेज सड़क पर बुधवार की देर रात दो मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत में मेडिकल के दो छात्र सहित तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष की छात्रा व पांडवेश्वर निवासी मधुरिमा मिश्रा (21), इसी वर्ष के मेडिकल […]
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत आइक्यू सिटी से डिग्री कॉलेज सड़क पर बुधवार की देर रात दो मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत में मेडिकल के दो छात्र सहित तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष की छात्रा व पांडवेश्वर निवासी मधुरिमा मिश्रा (21), इसी वर्ष के मेडिकल छात्र व 24 परगना जिले के सोनारपुर निवासी इंद्रनील चटर्जी (23) तथा दुर्गापुर बी जोन के बंकिमचंद रेवेन्यू निवासी संदीप बनर्जी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार मधुरिमा इस्पात नगर के हॉस्टल एवेन्यू इलाक़े में किराये के मकान में रहती थी, जबकि इंद्रनील सेप्को टाउनशिप के मकान में रहता था. बुधवार की देर रात मधुरिमा व इंद्रनील मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से आइक्यू सिटी सड़क से डिग्री कॉलेज की ओर जा रहे थे. इस्पात पल्ली मोड़ के समीप उनकी बाइक तेज गति से सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ टकरा गयी. दोनों की गति काफी तेज होने से दोनों बाइकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. तीनों सड़क पर बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े.
घटनास्थल पर स्थानीय निवासी पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी. न्यू टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया.आइक्यू सिटी अस्पताल के अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि हादसे में मेडिकल के दो छात्रों की मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement