Advertisement
लीजिंग प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के इस्पात नगर के प्रशासनिक भवन के समक्ष बुधवार को स्टील इम्प्लाइज फोरम एंड वेलफेयर सोसाइटी ने इस्पात नगर के खाली पड़े क्वार्टरों एवं जमीनों को लाइसेंस के तहत आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ही मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के हाथों […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के इस्पात नगर के प्रशासनिक भवन के समक्ष बुधवार को स्टील इम्प्लाइज फोरम एंड वेलफेयर सोसाइटी ने इस्पात नगर के खाली पड़े क्वार्टरों एवं जमीनों को लाइसेंस के तहत आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ही मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के हाथों में सौंपा गया. इस दौरान इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुये सैकड़ों श्रमिक एवं विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
प्रदर्शन के दौरान फोरम के अध्यक्ष बीडी सिंह, सचिव विवेक साहा ने कहा कि प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस्पात नगर का आवास लीज प्रक्रिया पर विराम लग गया है. प्रबंधन आवास एवं जमीनों को आवंटित नहीं करना चाहता है. पिछले दिनों बैठक के दौरान भी प्रबंधन ने आवंटन प्रक्रिया में कोई सकरात्मक पहल नहीं की है. इससे सेवानिवृत्त सहकर्मी हताश हो गये हैं. वर्तमान समय में एलाय स्टील प्लांट एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के करीब डेढ़ हजार सेवानिवृत्त श्रमिक हैं. आवास नहीं मिलने के कारण कंपनी के घर में रहने को विवश हैं.
सेवानिवृत्त श्रमिकों की पीएफ़, ग्रेच्युटी की राशि प्रबंधन के अधीन है. आवास नहीं मिलने के कारण श्रमिकों की जमा राशि से प्रबंधन किराये के तौर पर रकम ले रहा है. इस्पात नगर में रहने वाले लोगों को बिजली पानी की सुविधा भी सही तरीके से नहीं दी जा रही है. विभिन्न सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट एवं सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
फोरम की ओर से इस्पात नगरवासियों को सुविधा बहाल करने को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है. प्रबंधन को इस मामले में सकारात्मक पहल कर आवास आवंटन प्रक्रिया लाइसेंस के तहत शुरू करनी होगी अन्यथा फोरम की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर प्रदर्शन के दौरान उपाध्यक्ष सुरेश मुखर्जी, सह सचिव कृष्ण मुखर्जी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement