Advertisement
गांववालों ने बंद कराया सड़क मरम्मत का कार्य
बागडोगरा : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया है. इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, उसके कुछ ही दिन में टूट जाने की संभावना है.अलकतरा तथा गिट्टी का उपयोग बहुत कम किया जा रहा है. […]
बागडोगरा : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया है. इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, उसके कुछ ही दिन में टूट जाने की संभावना है.अलकतरा तथा गिट्टी का उपयोग बहुत कम किया जा रहा है. सरकारी नियमों की भी अनदेखी की जा रही है.
इसी वजह से सड़क निर्माण तथा मरम्मती का काम रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अठारहखाई ग्राम पंचायत इलाके के लचका गांव के नन मोड़ से लेकर बटालीगुड़ी तक करीब 1 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर से सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है. इलाका निवासी सुब्रत राय, पप्पू सिंह आदि ने बताया है कि सड़क की मरम्मत काफी घटिया सामग्री से की जा रही है.
उचित मात्रा में अलकतरा तक का उपयोग नहीं किया जा रहा है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि हाथ से अलकतरा को उखाड़ा जा सकता है. ठेकेदार से पहले ठीक तरीके से सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई. उसके बाद भी वह नहीं माना तो सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही बारिश के मौसम में सड़क मरम्मत का कोई मतलब नहीं बनता. बारिश में सड़कों की मरम्मत ठीक तरह से नहीं हो सकेगी. इसलिए भी काम को रुकवाया गया है. इनलोगों ने आगे कहा कि सड़क मरम्मती का काम ठीक तरीके से होना चाहिए. क्योंकि इस सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही काफी अधिक होती है.
बालासन नदी से बालू पत्थर लदे ट्रकों की आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति जल्दी खराब हो जाती है. यहां के लोग बालू पत्थर लदे ट्रकों की आवाजाही बंद कराने की मांग भी कई बार कर चुके हैं. लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि सड़क बनने के बाद फिर से बालू पत्थर लदे वाहनों की आवाजाही जस की तस जारी रहेगी. ऐसी परिस्थिति में घटिया सामग्री से बनी सड़क के तत्काल नष्ट हो जाने की संभावना है.
यहां के लोगों ने गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों की आवाजाही भी बंद करने की मांग की है. इस मामले में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने का काम हो रहा है. ठेकेदार पर घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगा है. उन्होंने से इंजीनियरों से मामले की जांच के लिए कहा है. यदि किसी तरह से गड़बड़ी पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement