नागराकाटा : चोरी के आरोप में एक युवक को शनिवार को स्थानीय लोगों ने सामूहिक पिटाई कर दी. घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान स्टेशनपाड़ इलाके की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक अंजान युवक शुक्रवार से आवाजाही कर रहा था. शाम को लुकसान बस्ती निवासी एक व्यक्ति साइकिल चोर को खोजते हुए स्टेशनपाड़ा आये थे. उसी समय उस अंजान व्यक्ति से साइकिल बरामद किया गया. स्थानीय नागरिकों के द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर भी युवक ने कुछ नहीं बताया.
लोगों का कहना है कि उसके पास एक मोबाईल फोन भी मिला. जिसपर बार-बार फोन आ रहा था. उस फोन को रिसीव करने पर पता चला की वह मोबाईल भी चोरी का है. वह फोन चालासा मोड़ निवासी सहदेव कर्मकार है. फिर पूछताछ करने पर भी युवक ने कुछ बताने से इंनकार कर दिया. जिसके बाद युवक पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी धुनाई कर डाली. बाद में नागराकाटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अंजान व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी. पुलिस ने बताया कि युवकों हिरासत में लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.