Advertisement
दुर्गापुर में ट्रेड यूनियन का कोई अस्तित्व नहीं
दुर्गापुर : दुर्गापुर में आईएनटीटीयूसी ट्रेड यूनियन का अभी तक गठन नहीं किया गया है. कोई भी यूनियन अस्तित्व में नहीं है. पहले से मानता प्राप्त यूनियन केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन में अपनी भूमिका के जरिए लोगों को जागरूक कर सकती है. लेकिन इसका मतलब यह […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर में आईएनटीटीयूसी ट्रेड यूनियन का अभी तक गठन नहीं किया गया है. कोई भी यूनियन अस्तित्व में नहीं है. पहले से मानता प्राप्त यूनियन केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन में अपनी भूमिका के जरिए लोगों को जागरूक कर सकती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यूनियन प्रभावशाली हो गई है. ये बातें पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासु ने कहीं.
उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में यूनियन का अस्तित्व कुछ भी नहीं है. यूनियन गठन को लेकर नये सिरे से बैठक होगी. बैठक के बाद ही यूनियन दायित्व के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा. दुर्गापुर के सागरभांगा इलाके में रविवार को कैजुअल एंड कॉन्ट्रैक्ट लेबर यूनियन की ओर से आयोजित रैली के बारे में शिवदासन दासू ने कहा कि आंदोलन करना का अधिकार सभी को है. लेकिन कोई भी आंदोलन करने वाले चाहे वह पहले मान्यता प्राप्त यूनियन हो या शाखा संगठन जिला कमेटी के आदेश के बिना कोई भी रैली अथवा सभा नहीं कर सकते हैं.
रैली आयोजित करने वाले यूनियन के प्रतिनिधियों का कोई पद की मान्यता नही रह गयी है. जल्द ही यूनियन के पदों का जिला संगठन द्वारा दुर्गापुर बैठक कर पदों का घोषणा की जायेगी. दुर्गापुर में ट्रेड यूनियन का गठन एवं पद पाने के लिये नेताओ में होड़ लगी हुई है. हर कोई श्रमिकों के अधिकार दिलाने के नाम पर कल-कारखानों में अपना वर्चस्व कायम कर कमाई करने की फिराक में रहता है. इसका कई उदाहरण शहर के कल कारखानों में देखने को मिला है.
फलक का किया उदघाटन
बांकुड़ा. समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्रामी गोविन्द प्रसाद सिंह की मूर्ति के समक्ष बांकुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन महाप्रसादन सेनगुप्ता ने फलक का उद्घाटन किया. आयोजन बांकुड़ा गांधी विचार परिषद् तथा गोविंदप्रसाद मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आउटडोर के सामने किया गया. ओंदा विधायक अरूप खां, आईसी (ट्रैफिक) सब्यसाची मुखर्जी, गांधी विचार परिषद् के सचिव कल्याण राय एवं अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement