Advertisement
राज्य सरकार बिजली सस्ते दर पर देने पर करेगी विचार
आसनसोल : इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) की दर पर ही पश्चिम बर्दवान जिला के उपभोक्ताओं को विजली मुहैया कराने के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) के अधिकारियों ने व्यावसायिक संगठनों से अपील की. विद्युत विभाग के डिविजनल अभियंता के कार्यालय में आसनसोल और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के […]
आसनसोल : इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) की दर पर ही पश्चिम बर्दवान जिला के उपभोक्ताओं को विजली मुहैया कराने के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) के अधिकारियों ने व्यावसायिक संगठनों से अपील की.
विद्युत विभाग के डिविजनल अभियंता के कार्यालय में आसनसोल और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह सलाह दी. बैठक में विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक, जोनल प्रबंधक, डिविजनल अभियंता, सहायक अभियंता, आसनसोल चैंबर के प्रतिनिधि सुब्रतो दत्ता, सतपाल सिंह खीर, आरएन यादव, रानीगंज चैंबर के अध्यक्ष आरपी खेतान आदि उपस्थित थे.
श्री दत्ता ने बताया कि आईपीसीएल पश्चिम बर्दवान जिले में अपने उपभोक्ताओं को राज्य विद्युत विभाग से कम कीमत पर बिजली मुहैया करा रही है. यह मुद्दा बैठक में उठते ही विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि राज्य विद्युत विभाग पूरे राज्य में एक ही कीमत पर विद्युत मुहैया कराती है. यदि आईपीसीएल यहां कम कीमत पर बिजली दे रही है तो इसे लेकर अपील करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement