Advertisement
भाजपा का कार्यालय फूंका; सामान जलकर राख़, तृणमूल पर आरोप
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत मयूरेश्वर एक ब्लॉक के पाथुरिया ग्राम स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय को शुक्रवार की आधी रात अपराधियों ने आग लगाकर फूंक दिया. सुबह पार्टी कार्यालय को जली अवस्था में देख स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने मल्लारपुर […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत मयूरेश्वर एक ब्लॉक के पाथुरिया ग्राम स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय को शुक्रवार की आधी रात अपराधियों ने आग लगाकर फूंक दिया. सुबह पार्टी कार्यालय को जली अवस्था में देख स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर पहुंच गया.
घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने मल्लारपुर थाने में तृणमूल समर्थित अपराधियों के खिलाफ अभियोग दायर किया है.
भाजपा सचिव अतनू चट्टोपाध्याय ने बताया कि नामांकन दाखिला के समय से ही भाजपा प्रार्थियों पर अत्याचार जारी है. नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया, प्रार्थियों के साथ मारपीट की गयी.
इसे लेकर थाने में तृणमूल के खिलाफ अभियोग किया गया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. चुनाव के पूर्व गांव में मौजूद भाजपा के पार्टी कार्यालय को फूंक दिया गया. पार्टी कार्यालय में मौजूद समस्त कागजात व सामान जलकर राख हो गये हैं. इधर, घटना को लेकर मयूरेश्वर एक ब्लॉक के तृणमूल सभापति धीरेंद्र बनर्जी ने घटना में तृणमूल का हाथ होने से इनकार किया है. घटना के बाद से इलाके के भाजपा समर्थको में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement