Advertisement
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
दुर्गापुर : दुर्गापुर सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के सागरभांगा इलाके में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव का पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के सागरभांगा इलाके में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव का पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कलश यात्रा करंगोपाड़ा शिव मंदिर परिसर से निकलते ही पूरा वातावरण जय श्री श्याम के जयघोष से गूंज उठा. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर स्टेशन बाजार, पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर के रास्ते आयोजन स्थल तक पंहुचा. इस दौरान बाजे-गाजे के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित करने के बाद पंडितों व विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरूआत की.
मुख्य यजमान के तौर पर राकेश भट्टड, मनोज अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, नारायण सिकरिया, रामअवतार अग्रवाल सपत्नी उपस्थित थे. इसके आलावा दुर्गापुर सेवा समिति के सभापति शंकर लाल अग्रवाल, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, संस्थापक सदस्य बनवारी खेतान, दीपू अग्रवाल, रमेश राजोरिया, नरेश जी मुरारका, अशोक-पवन बाजोरिया ,हरीश जी कमलिया, गोपाल गुप्त, संजीव अग्रवाल सही कई गणमान्य उपस्थित थे. ज्ञात हो कि नव निर्मित श्री श्याम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव का पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम रखा गया है. इसका शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ तथा समापन 27 अप्रैल को होगा. इस कार्यक्रम को लेकर श्याम भक्तो में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement