15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष का उल्लास बदला मातम में, शव के साथ पिता लौटा पैतृक घर

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत न्यू घुसिक कोलियरी के नवीन पल्ली ब्रिज के निकट उषाग्राम से डामरा जा रहे स्कूल वाहन की चपेट में आकर स्थानीय शुभ बनर्जी (तीन) बुरी तरह घायल हो गया. लहुलुहान अवस्था में उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. जांच क्र म में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर […]

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत न्यू घुसिक कोलियरी के नवीन पल्ली ब्रिज के निकट उषाग्राम से डामरा जा रहे स्कूल वाहन की चपेट में आकर स्थानीय शुभ बनर्जी (तीन) बुरी तरह घायल हो गया. लहुलुहान अवस्था में उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. जांच क्र म में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वाहन चालक दुर्घटना के बाद वाहन को छोड़ भागने में सफल रहा. घटना से आक्र ोशित नवीन पल्ली के सैकडों महिला, पुरूषों ने नवीन पल्ली सड़क को जाम कर दिया.
सूचना पाकर आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, स्थानीय पार्षद सुकुल हेंब्रम, पार्षद बाच्चु राय चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी के समझाये जाने के बावजूद प्रदर्शनकारी सडक से हटने को तैयार नहीं हुए. वे वाहन के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय पार्षद श्री हेंब्रम एवं पार्षद श्री राय चौधरी के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग पर पथावरोध समाप्त हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि स्कूल वाहन न्यू घुसिक कोलियरी के पास एक व्यक्ति को धक्का मार कर तेज गति से डामरा की ओर भाग रहा था. उसी क्र म में नवीन पल्ली में सड़क के पास खड़े शुभ को भी वाहन ने जोरदार धक्का मारा और निकल भागने का प्रयास किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पार्षद श्री हेंब्रम ने कहा कि मृत शुभ बनर्जी नवीन पल्ली में अपने मामा के यहां आया हुआ था. सूचना पाकर वीरभूम से उसका पिता समर बनर्जी रोते बिलखते आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचा. पिता श्री बनर्जी ने कहा पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को लेकर वीरभूम चले जायेंगे. घटना से इलाके में शोक का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें