15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में बसंतोत्सव के रूप में मनायी गयी होली

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन कई स्थानों पर शोभायात्रा भी निकली दिनहाटा : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में गुरूवार को होलिका दहन के जरिये बसंत ऋ तु के महापर्व होली का आगाज किया गया. वहीं शुक्रवार सुबह से ही गांव-मुहल्लों से लेकर शहरी इलाकों तक में होली की मस्ती छायी रही. वहीं दिनहाटा शहर […]

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कई स्थानों पर शोभायात्रा भी निकली
दिनहाटा : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में गुरूवार को होलिका दहन के जरिये बसंत ऋ तु के महापर्व होली का आगाज किया गया. वहीं शुक्रवार सुबह से ही गांव-मुहल्लों से लेकर शहरी इलाकों तक में होली की मस्ती छायी रही. वहीं दिनहाटा शहर में इस पर्व को बसंतोत्सव के रूप में मनाया गया. दिनहाटा शहीद कॉर्नर इलाके में कमल गुहा स्मृति रक्षा कमेटी के कार्यालय में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन आम लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक और राज्य वन उन्नयन निगम के चेयरमैन उदयन गुहा ने भी अबीर और गुलाल से होली खेली. मौके पर उपस्थित रहे तृणमूल छात्र परिषद के कूचबिहार जिला अध्यक्ष सावीर साहा चौधरी व अन्य.
दिनहाटा के संहति मैदान में वेटरन्स स्पोर्ट्स ऐंड फिटनेस क्लब, ब्वॉयज रिक्रिएशन क्लब और कला मंदिर की पहल पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये.
इस अवसर पर उपस्थित रहे विधायक उदयन गुहा, वरिष्ठ खिलाड़ी चंदन सेनगुप्त, असीम नंदी, गोकुल सरकार, स्वपन राय, श्यामल धर, सुरेन्द्र कुमार राठी, ममता सेनगुप्त से लेकर विभिन्न वर्गों के लोग. इस मौके पर विधायक उदयन गुहा और अन्य वक्ताओं ने बसंतोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला.
उधर, चांदनीचक कॉलोनी सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख कार्यकर्ता विजय साहा के नेतृत्व में चलते हुए ट्रक में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. वहीं दिनहाटा की नाजिरहाट नेताजी क्लब की पहल पर सामूहिक तौर पर होली मनायी गई. आज संबंधित क्लब की पहल पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कुमार प्रशांत नारायण, समाजसेवी अब्दुल रउफ, क्लब सचिव निखिल सरखेल, लोक संस्कृति संगठन की स्निग्ध मल्लिक और मनीक्षा घोष के नेतृत्व में क्लब प्रांगण से बसंत वंदना एकता शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. आज दिनहाटा के तेरापंथ भवन में भी धूमधाम के साथ होली का महापर्व मनाया गया. इस अवसर पर वहां विधायक उदयन गुहा, पार्षद गौरी शंकर माहेश्वरी, भवानी शंकर अग्रवाल, मानिक बैद और सुरेन्द्र कुमार राठी उपस्थित रहे. होली के त्योहार में मारवाड़ी समुदाय ने हर बार की तरह इस बार भी काफी उत्साह और जोश दिखलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें