आरोपी रूपेश बाल्मिकी को पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा रंगेहाथों
Advertisement
रेलवे में नौकरी के नाम पर 3.5 लाख की ठगी
आरोपी रूपेश बाल्मिकी को पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा रंगेहाथों कृषि जमीन बेच तथा कर्ज लेकर राशि भुगतान किया था जहांगीर ने टाल -बहाना करने के बाद पार्षद अख्तर हुसैन ने फंसाया जाल में आसनसोल : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में आसनसोल बाजार स्थित एक होटल में सादे वर्दी में […]
कृषि जमीन बेच तथा कर्ज लेकर राशि भुगतान किया था जहांगीर ने
टाल -बहाना करने के बाद पार्षद अख्तर हुसैन ने फंसाया जाल में
आसनसोल : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में आसनसोल बाजार स्थित एक होटल में सादे वर्दी में तैनात पुलिस अधिकारियों ने रूपेश बाल्मिकी को 15 हजार रूपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा. उसे साउथ थाने ले जाया गया. जहां उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क में शामिल लोगों की जानकारी ली जा रही है.
बिहार के नवादा निवासी पीड़ित जहांगीर हसन ने बताया कि रमेश से उसका संपर्क जहानाबाद निवासी रितेश रंजन ने कराया था. रमेश ने पांच लाख रूपये के बदले रेलवे के ग्रुप सी में स्थायी नौकरी दिलाने की बात कह कर कई किश्तों में रकम ली है. पुश्तैनी खेती की जमीन और सगे रिश्तेदारों से कर्ज लेकर रमेश को किश्तों में रूपये दिये थे. एक साल पहले 25 हजार रूपये दिये गये थे. उसके बाद कई किश्तों में तीन लाख रूपये भुगतान किये गये. आरोपी रमेश उसे लंबे समय से उसे नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था. हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था ओर एक नयी तारिख देता था.
फोन करने पर रमेश फोन नहीं उठाता था और बाहर रहने की बात कह कर मिलने से कतराता था. उसे पकड़ने के लिए जहांगीर ने कुल्टी के इमामबाडा के सब्जी मोहल्ला में रहने वाली मौसी से मदद मांगी. मौसी ने स्थानीय वार्ड 65 के पार्षद अख्तर हुसैन को मामले से अवगत करा सहयोग मांगा. पार्षद अख्तर ने पूरी जानकारी पास पडोस के लोगो को देकर योजना बनाकर रूपेश को आसनसोल बुलाया.
रमेश ने शनिवार को आसनसोल के एक होटल के कमरा नंबर 102 में आने की बात कह कर जहांगीर को नियुक्ति पत्र देने और उसके एवज में 25 हजार रूपये देने का आश्वासन देकर होटल का पता देकर बुलाया. पार्षद अख्तर ने पूरी जानकारी निकटवर्ती थाने को दी. कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी होटल के कमरा नंबर 103 में सादी वर्दी में सामान्य ग्राहक बन कर दाखिल हुए. जैसे ही जहांगीर ने रूपेश को रूपये दिये बगल के कमरे से निकल पुलिस ने उसे राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जहांगीर ने बताया कि रमेश बाल्मिकी ने अपने कई नाम बताये. अजय, धनंजय आदि और कई फर्जी पते कोलकाता, सियालदह आदि बताकर गुमराह करता रहा. साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा कि ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पीडित ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement