अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आइजीबीटी तकनीक पर हुयी चर्चा
Advertisement
ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की कवायद
अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आइजीबीटी तकनीक पर हुयी चर्चा चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर दोदिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्नीय रेलों के मुख्य विद्युत लोको इंजीनियरों, वरीय प्रभागीय विद्युत इंजीनियरों तथा अनुसंधान विकास और मानक संगठन (लखनऊ) के वरीय अधिकारियों ने विद्युत रेल […]
चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर दोदिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्नीय रेलों के मुख्य विद्युत लोको इंजीनियरों, वरीय प्रभागीय विद्युत इंजीनियरों तथा अनुसंधान विकास और मानक संगठन (लखनऊ) के वरीय अधिकारियों ने विद्युत रेल इंजनों में सुधार लाने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में चिरेका निर्मित थ्री- फेज रेल इंजन, विशेषकर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आइजीबीटी तकनीक पर आधारित रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर विचार-विमर्श किया गया. प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में महाप्रबंधक वीपी पाठक ने बैठक की अध्यक्षता की एवं उपस्थित सभी वरीय अधिकारियों को संबोधित किया. इडीइइ (आरएस, रेलवे बोर्ड) एसके सिंह, अनुसंधान विकास और मानक संगठन (लखनऊ) के वरीय कार्यकारी निदेशक ओपी केशरी एवं विभिन्न रेलवे यथा – पूर्व रेल, दक्षिण पूर्व मध्य, उत्तर -मध्य रेल, पश्चिम मध्य रेल, पूर्व तटीय रेल, पूर्व मध्य रेल, मध्य रेल, उत्तर रेल, पश्चिम रेल, दक्षिण रेल, दक्षिण पूर्व रेल एवं दक्षिण मध्य रेल से आये विद्युत इंजीनियरों ने भाग लिया एवं रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर विचार-विमर्श किया. वार्ता की कार्यसूची में वास्तविक समस्यायें के साथ-साथ नवीनतम तकनीकी उन्नयन के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया. रेलवे अधिकारियों के साथ ही आईजीबीटी कन्वर्टर्स तथा ब्रेक सिस्टम के प्रतिष्ठित निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
महाप्रबंधक श्री पाठक ने चिरेका निर्मित विद्युत इंजनों की विश्वसनीयता में सुधार की दिशा में सभी क्षेत्नीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के योगदान की प्रशंसा की. चिरेका ने सभी रेलों को रेलक्ष्ंजनों के रख-रखाव एवं विश्वसनीयता में सुधार करने के लिए उठाये गये कदमों से अवगत कराया एवं सभी रेलों द्वारा प्रस्तुत विचार और विश्वसनीयता संबंधित विषयों को नोट किया. भारतीय रेल में पैसेंजर गाड़ियां सूचारु एवं समय पर चलाने एवं मालगाड़ियों द्वारा अधिक से अधिक माल वाहन की क्षमता का उपयोग हेतु विश्वसनीय विद्युत इंजनों का निर्माण चिरेका कर सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement