बीते वर्ष मंडल आरपीएफ के प्रदर्शन को शानदार बताया सीनियर डीएससी ने
Advertisement
15473 की गिरफ्तारी कर 45.11 लाख की वसूली
बीते वर्ष मंडल आरपीएफ के प्रदर्शन को शानदार बताया सीनियर डीएससी ने पिछले वर्ष की तुलना में 8.9 फीसदी अधिक गिरफ्तारी, हर क्षेत्र में रही प्रगति आसनसोल : बीते वर्ष 2017 में रेलवे परिसर से रेलवे एक्ट 1989 के अंतर्गत अलग-अलग धाराओं में 15,473 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं दंड के रूप में 45.11 […]
पिछले वर्ष की तुलना में 8.9 फीसदी अधिक गिरफ्तारी, हर क्षेत्र में रही प्रगति
आसनसोल : बीते वर्ष 2017 में रेलवे परिसर से रेलवे एक्ट 1989 के अंतर्गत अलग-अलग धाराओं में 15,473 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं दंड के रूप में 45.11 लाख रूपये की वसूली की गयी. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अच्युतानन्द झा ने कहा कि रेलवे एक्ट के अंतर्गत छोटे अपराधों में गिरफ्तारी होती है और तत्काल सजा हो जाती है. छोटे अपराधों पर अंकुश लगाने पर बड़े व संगीन अपराध की संभावना भी कम हो जाती है. रेलवे एक्ट के अंतर्गत दैनिक स्तर पर कार्यवाही की गई. परिणामत: विगत वर्ष 14211 गिरफ्तारी की तुलना में 8.9 फीसदी ज्यादा गिरफ्तारी हुई.
उन्होंने कहा कि रेलवे एक्ट की धारा 162 के अंतर्गत सर्वाधिक 5960 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई. यह धारा महिला सुरक्षा से संबंधित है. महिला के लिये आरिक्षत कोच में यदि पुरु ष यात्ना कर रहे हैं तो इस धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाती है. रेलवे परिसर में हंगामा करने व अशांति फैलाने, गंदगी फैलाने वाले 4386 लोगों पर धारा 145 के अंतर्गत कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि अवैध वेंडर को रेलवे परिसर में शून्य करना एक चुनौती है तथापि इनके विरु द्ध लगातार कार्यवाही की जाती एवं धारा 144 के अंतर्गत 2315 अवैध वेंडर पर कार्यवाही की गई. इसी प्रकार बिना किसी समुचित कारण के अलार्म चैन खींचने वाले 271 लोगों पर कार्रवाई हुई. धरना, प्रदर्शन कर ट्रेन के परिचालन में बाधा में 76, फुट बोर्ड पर यात्ना करने वाले 436, धूम्रपान करने वाले 185, ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच, ट्रेसपास करने वाले 470 लोगों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गयी. डॉ झा के अनुसार ट्रेक को क्र ॉस करने एवं फूटबोर्ड पर यात्ना करने पर दुर्घटना भी हो जाती है. जागरूकता के साथ साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. वर्ष 2017 में 03.58 लाख की चोरी हुई रेलवे संपत्ति बरामद की गई एवं 51 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. यात्नी सामग्रियों की चोरी करने वाली, मोबाइल स्नैचर के 52 अपराधियों को गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया. वर्ष 2016 में भी ऐसे 50 अपराधियों को जीआरपी को सुपुर्द किया गया था. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंदी के कारण, ट्रैन से शराब की सप्लाई पर भी नजर रखी गई. 2.98 लाख रूपये मूल्य की देशी, विदेशी शराब जब्त की गई. 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक्साइज विभाग को सुपुर्द किया गया. सैंकड़ों की संख्या में कछुआ भी बरामद कर वन विभाग को सौंपा गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में रेल सुरक्षा बल का कार्य निष्पादन अच्छा रहा है. कार्य निष्पादन में गुणात्मक सुधार एवं अपराधियों से मिलने वाली संभावित चुनौतियों के समाहार हेतु कौशल विकास एवं अद्यतन तकनीकी को अपनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement