दुर्गापुर : शहर के रामकृष्णपल्ली इलाके में भारतीय हिदी हाई स्कूल के नये भवन के समीप सड़क के किनारे कचरे का ढेर पड़े रहने से इलाके से गुजरने वालों के साथ-साथ सस्कूल में आने वाले बच्चों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इनके कारण इलाके में अवागमन भी प्रभावित होता है.
आये दिन छोटी- मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हालांकि नगर निगम यहां पर साफ-सफाई करता है बावजूद इसके स्कूल के समीप सड़क किनारे लोग कचरा फेंक देते हैं. इलाके के सनत साहा, एस गुप्ता सहित अन्य लोगों का कहना है कि इलाके में डस्टबिन नहीं होने के कारण लोग सड़क के किनारे ही कूड़ा कचरा जमा कर देते हैं. इसे एक दो दिन के बाद निगम के सफाई कर्मी आकर ले जाते हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से बदस्तूर जारी है.
इस कारण यहां ज्यादातर समय गंदगी का ढेर जमा दिख जाता है. इलाके में एक डस्टबिन की मांग काफी पुरानी है. परन्तु डस्टबीन नहीं मिलने के कारण कुछ लोग अपना कूड़ा सड़क पर जमा कर देते हैं. भारतीय स्कूल के शिक्षक जितेंद्र पांडेय ने कहा कि स्कुल या किसी भी आवासीय इलाके में सड़क किनारे कूड़ा-कचरा नहीं फेंकना चाहिये. इससे जहां वातावरण दूषितं होता है, वहीं लोगों के रोगों का कारण भी बनता है. स्कूल में काफी बच्चे पढ़ने आते हैं. इन गंदगियों से उन्हें परेशानी होती है. इस सम्बन्ध में नगर निगम के सफाई विभाग से शिकायत की गई है. इस बाबत 19 नंबर वार्ड के पार्षद प्रभात चटर्जी ने कहा िक नगर निगम की ओर से सभी इलाके में सफाई पर ध्यान दिया जाता है.
कई इलाके में कचरा फेंकने के लिये रोज सुबह गाड़ी भी घर-भर भेजने की व्यवस्था है. परन्तु कई लोग गाडियों में कचरा नहीं फेंक कर सड़क के किनारे फेंक देते हैं. सफाई को लेकर लोगों को जागरूक होना होगा तब ही जाकर किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकेगा.