रानीगंज : चाचा नेहरू की जयंती पर रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में एनएसएस विभाग ने इतिहास विभाग के सहयोग से बाल दिवस मनाया. जोड़ा बटतल्ला तथा बास्केटपाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के 150 बच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाइयां बांटी गयीं. मौके पर एनएसएस विभाग के इंचार्ज तुषार कांति बनर्जी, सीमा मोदी तथा ज्योतिका वाघले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
युवा उड़ान, रानीगंज शाखा ने मंगलवार को षोष्टीगोड़ियां स्थित बाद्यकर पाड़ा में बच्चों को टॉफी तथा बैलून बांटे. ‘भारत को जानो’ क्वीज का आयोजन किया गया. 10 प्रश्न पूछे गये. सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संस्था के रानीगंज शाखा अध्यक्ष पंकज केसरी, राहुल केसरी, दिनेश सोनी, मधुसूदन साव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.