दुर्गापुर/बर्दवान : बाल दिवस के दिन ही आरती ग्राम निवासी एक बालक की मौत से पूरे गांव में शोक है. उसकी मौत के कारणों को लेकर भी महकमा अस्पताल प्रशासन के प्रति लोगो में गुस्सा है. आरती गांव के शेख सरिकुल इस्लाम(09) बीते तीन दिनों से ज्वर से पीड़ित था. परिजनों ने उसे नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया. वहां उसके रक्त की जांच की गई. सोमवार को उसे महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसे आइसीयू में रखा गया था. मंगलावर सुबह उसकी मौत हो गई.
घरवालों का कहना है कि उसकी मौत डेंगू से हुई है. दूसरी ओर, महकमा अस्पताल प्रशासन इसे मानने को तैयार नहीं है. अस्पताल सुपर देवव्रत दास ने बताया िक बच्चे की मौत मस्तिष्क के इन्फेक्शन के कारण हुयी है. घटना से लोगों में रोष है. इलाके के मेहबूब आलम सहित अन्य लोगों का कहना है कि इलाके में साफ सफाई नियमित रूप से नहीं होती है.
डेंगू को लेकर पंचायत उदासीन है. लोगों के इसके प्रति जागरुक नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि इलाके में मच्छर का काफी प्रकोप है. बच्चे की मौत डेंगू के कारण हुई है. परन्तु अस्पताल नहीं मन रहा है.इलाके के लोगों को सावधानी बरतनी होगी.