23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

चाकुलिया में भयावह सड़क दुर्घटना कालियागंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया में एक भयावह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गयी है. दुर्घटना में मारे गये तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों का घर […]

चाकुलिया में भयावह सड़क दुर्घटना
कालियागंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया में एक भयावह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गयी है. दुर्घटना में मारे गये तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों का घर ग्वालपोखर के सोलपाड़ा इलाके में है. मंगलवार को यह तीनों निमंत्रण के लिए चाकुलिया स्थित सूर्यापुर गये थे. बुधवार को सुबह तीनों युवक बाइक में सवार होकर अपने घर सोलपाड़ा लौट रहे थे. इसी क्रम में चाकुलिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर यह दुर्घटना घटी. मृतकों का नाम शिबू सरकार (18), रबीन्द्रनाथ सरकार (15) तथा सुदर्शन मंडल (20) है.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि बाइक पर सवार होकर जब यह लोग आ रहे थे तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. तीनों छिटक कर दूर जा गिरे. जब तक बुरी तरह से घायल इन लोगों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जाती, तब तक इनकी मौत हो चुकी थी. इनमें से शिबू सरकार तथा रबीन्द्रनाथ सरकार दोनों भाई थे. जबकि सुदर्शन मंडल इनके घर के पास रहता था.
घटना की खबर मिलते ही चाकुलिया थाना अंतर्गत कानकी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची.तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया है कि ट्रक को पकड़ लिया गया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें