Advertisement
डेंगू नियंत्रण में लापरवाही का मुद्दा उठा ननि बोर्ड बैठक में
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं को दुरूस्त एवं विकासमूलक कार्यो में तेजी लाने के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम बोर्ड की मासिक बैठक हुई. शहर से बाहर होने के कारण मेयर जितेंद्र तिवारी अनुपस्थित थे. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. माकपा पार्षद वशीमुल हक ने डेंगू एवं मच्छरजनित रोगों की […]
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं को दुरूस्त एवं विकासमूलक कार्यो में तेजी लाने के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम बोर्ड की मासिक बैठक हुई. शहर से बाहर होने के कारण मेयर जितेंद्र तिवारी अनुपस्थित थे. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की.
माकपा पार्षद वशीमुल हक ने डेंगू एवं मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए किटनाशक रसायनों के प3भावी छिड़काव की मांग की. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में सफाई नहीं हो रही. डेंगू की आशंका बनी हुयी है. डिजिटल राशन कार्ड का वितरण पूरा नहीं हुआ है.
सबके लिए आवास (हाउजिंग फॉर ऑल) योजना में आवेदन जमा कराये गये, परंतु कोई पहल नहीं हुयी. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत ने कहा कि निगम इलाके में डंेगू का एक भी मामला नहीं मिला है. जो पीड़ित आसनसोल में मिले हैं. वे बाहर से आये व्यक्तियों में पाये गये हैं. चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि डेंगू नियंत्रण अभियान निगम के स्तर से चल रहा है. प्रत्येक वार्ड में नियमित सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है. प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग मशीन से स्प्रे का निर्देश है. पार्षद से इसमें सहयोग का आग्रह किया गया.
बैठक के दौरान प्रत्येक वार्ड में 20 लाख रूपये से होने वाले विकास से जुड़ी योजनाओं को आरंभ किये जाने की जोर दिया गया. सड़क निर्माण, जजर्र सड़कों की मरम्मत, पेयजल, लाइट आदि कार्यो के वर्क ऑर्डर तैयार हैं. हाउजिंग फॉर ऑल योजना के तहत प्रत्येक वार्ड पार्षद से 50 लाभुकों के नाम निगम में जमा करने को कहा गया है.
पार्षद बिनोद कुमार यादव ने बर्नपुर के विभिन्न वार्डो में सुअरों की बढ़ती उपस्थिति से डेंगू की आशंका बढ़ रही है. इससे सफाई का भी लाभ नहींमिल रहा है. डस्टबीन का कूड़ा सड़क पर बिखर जाता है. नरसिंहबांध, हेलापाडा व निकटवर्ती क्षेत्रों में भी सुअर गंदगी फैलाते हैं. पार्षद आशा शर्मा ने राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की मांग की. आरोप लगाया कि उनके वार्ड की उपेक्षा हो रही है.
पर्याप्त संख्या में कू ड़ेदान न मिलने से खुले में कूड़ा जमा हो रहा है. उन्होंने बारिश प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में तिरपाल की मांग की. उन्होंने कहा कि मांग एक माह में पूरी न हुयी तो वे बोर्ड की अगली बैठक में शामिल नहीं होंगी.
पार्षद दीपक कुमार साव ने तपसी बाबा छठ घाट पर अस्थायी पुल न बनाये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहाकि बांस पुल न बनने से व्रतियों और श्रद्धालूओं को परेशानी हुयी. कई श्रद्धालू नदी में गिरे. उन्होंने कहाकि कार्यादेश देने के बाद भी पुल न बनने के मामले की जांच होनी चाहिए. चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि पुल बनाया गया था.
उपमेयर तबस्सुम आरा, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, सचिव प्रलय सरकार, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन समित माजी, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, पार्षदों में रामचंद्र नोनिया, राखी कर्मकार, विवेक बनर्जी, नरेंद्र मुमरू, रीना कुमारी प्रसाद, श्रवणी मंडल, वशीमुल हक, नसीम अंसारी, दीपक साव, कविता यादव, मोइम खान, कंचन कांति तिवारी, बिश्चजीत राय चौधरी, ओमियों दां, आशा शर्मा, उमा सर्राफ, देबाशिष बनर्जी, दीपा चक्रवर्ती, अनिता साव, अख्तर हूसैन, राधा सिंह, राजु कर्मकार, श्रवण साव, बिनोद यादव, नरगिस बानो, मधुमिता चटर्जी, शिबदास चटर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement