Advertisement
रोजगार के नाम पर राजनीति कर रही है तृणमूल सरकार
माकपा जोनल कमिटी ने रानीगंज में निकाला जुलूस बंद कल-कारखानों को चालू करने की मांग की माकपा नेताओं ने रानीगंज : माकपा जोनल कमिटी ने रानीगज विधायक रुनु दत्ता के नेतृत्व में राज्य एवं केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के िखलाफ जुलूस निकाला. जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की गईं. विधायक रुनु दत्त ने कहा िक […]
माकपा जोनल कमिटी ने रानीगंज में निकाला जुलूस
बंद कल-कारखानों को चालू करने की मांग की माकपा नेताओं ने
रानीगंज : माकपा जोनल कमिटी ने रानीगज विधायक रुनु दत्ता के नेतृत्व में राज्य एवं केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के िखलाफ जुलूस निकाला. जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की गईं. विधायक रुनु दत्त ने कहा िक राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी हैं.
राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. राज्यवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शारदा जैसी चिटफंड कंपनियों के मामले को रफा-दफा करने का प्रयास जारी है. राजनीतिक लाभ उठाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी पश्चिम बंगाल के लोग वंचित हो रहे हैं. उन्होंने बताया िक जुलूस के माध्यम से माकपा श्रमिकों एवं कर्मियों को न्यूनतम 180 रुपये रोजाना देने, बंद कल-कारखानों को चालू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, िवभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में रिक्त पदों को भरने की मांग की गयी. उन्होंने कहा िक विधवाओं को विधवा भत्ता सही ढंग से नहीं मिल रहा है. इसमें घोटाला िकया जा रहा है.
साजिश कर केंद्र सरकार आम लोगों की रोजी रोटी छीनकर पूंजीपतियों का सहयोग कर रही है. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार रोजगार के नाम पर राजनीति की जा रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई आसमान पर है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बिजली की दरों में राज्य सरकार बेतहाशा वृद्धि कर रही है. रैली में पूर्व उपाध्यक्ष रानीगंज नगरपालिका सुनील खंडेलवाल भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement