18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवासियों की पिटाई,महिलाओं से दुर्व्यवहार

पानागढ़ : पानागढ़ रेल कॉलोनी झोपड़ीपाड़ा में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुयी झड़प के बाद ढ़ाई दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने रेल कॉलोनी में घंटों उत्पात मचाया. एक दर्जन आवासों में भारी पथराव किया. पांच बाइक तथा दो साइकिलों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. जो भीमिला, उसकी पिटाई कर दी. रेलवे […]

पानागढ़ : पानागढ़ रेल कॉलोनी झोपड़ीपाड़ा में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुयी झड़प के बाद ढ़ाई दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने रेल कॉलोनी में घंटों उत्पात मचाया. एक दर्जन आवासों में भारी पथराव किया. पांच बाइक तथा दो साइकिलों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
जो भीमिला, उसकी पिटाई कर दी. रेलवे रिक्रि एशन क्लब पंडाल के पास युवक को बेदम पिटाई की. गंभीर अवस्था में उसे पहले दुर्गापुर महकमा अस्पताल और बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. महिलाओं को भी निशाना बनाया गया. उनके साथ अभद्र व्यवहार कर उनके वस्त्न फाड़ दिये गये. उनके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. सूचना मिलने के बाद काकसा थाना के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उनके आने के बाद उपद्रवी भाग गये.
घटना के बाद कॉलोनी में रात भर तनाव व उत्तेजना का माहौल रहा. सुबह तक पुलिस की गश्ती जारी रही. इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सोमवार की रात रेल कॉलोनी स्थित रिक्रि एशन क्लब की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था. इस दौरान विसर्जन में मौजूद युवकों के साथ स्थानीय युवकों की झड़प हो गई. उस वक्त मामले को क्लब के सदस्यों ने निपटा दिया.
इस घटना के बाद रात में साढ़े नौ बजे ढ़ाई दर्जन से अधिक युवकों ने हथियारों से लैस होकर मुंह में कपड़ा बांधे रेल कॉलोनी में धावा बोल दिया. पूजा पंडाल में मौजूद एक युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद उन्होंने एक दर्जन घरों में तोड़फोड़ कर लूट की कोशिश की. इन आवासों के सामने खड़ी पांच बाइकों, दो साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भारी पथराव कर घरों की खिड़कियां तोड़ दी गयी. इलाके में मौजूद महिलाओं को भी निशाना बनाया गया. उनके साथ र्दुव्‍यवहार कर उनके कपड़े तक फाड़ दिये गये.
कॉलोनी के निवासियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्नित किया. हमलावरों के खिलाफ आक्रोश भड़क गया. उन्होंने अविलंब हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. मंगलवार की सुबह से ही इलाके में तनाव की स्थिति कायम है.
लोगों का आरोप है कि बाहरी अपराधियों ने कॉलोनी में आकर हमला किया. पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू की है. किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी न होने से हमलावरों को राजमीतिक संरक्षण होने के भी दावे किये जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जांच चल रही है. शीघ्र ही हमलावरों की गिरफ्तारी शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें