लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी ट्रेंड में बदलाव नहीं
रेल प्रशासन के स्तर से लगातार चलता है जागरूकता अभियान
आसनसोल. लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद रेल यात्री आसनसोल स्टेशन परिसर में एक प्लेटफॅार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग न कर जान जोखिम में डालकर रेल पटरियों से होकर गुजर रहे हैं. मंगलवार को आसनसोल स्टेशन के कई प्लेटफॉर्मो पर यही नजारा था.
प्लेटफॉर्म से ट्रेनों के गुजरने के बाद स्टेशन से निकलने के क्रम में यात्री फुट ओवर ब्रिज का उपयोग न कर कंधों पर सामान लादे हाथों में बैग लिये रेल पटरियां पार कर रहे थे. जिनमें कई महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी थे. एक यात्री ने कहा कि साथ में काफी वजनी सामान है.
ब्रिज पार करने में समय ज्यादा लगेगा. परंतु रेल पटरियों से होकर गुजरने से समय बचेगा और वजन भी कम ढ़ोना पड़ेगा. दूसरे यात्री ने कहा कि ब्रिज से होकर गुजरने का समय नहीं है. पटरियों से पार करने में ज्यादा आसानी होती है.
रेल अधिकारी ने बताया कि स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाये गये हैं. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्वचालित सीढ़ी लगायी गयी है.
रेल पटरियों को पार करना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि यह एक दण्डनीय अपराध है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर यात्रियों से जुर्माना वसूला जाता है. स्टेशन में लगातार माइकिंग कर यात्रियों से प्लेटफॉर्म पार करने के लिए हमेशा फुट ओवर ब्रिज के उपयोग करने को कहा जाता है. इसके बावजूद लापरवाह यात्री रेल पटरियों से होकर गुजरते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.